Tariff impact on economy: टैरिफ और कच्चा तेल मिलकर बिगाड़ रहे इन देशों का बजट

दुबई. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने कहा कि पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका के देशों को आर्थिक वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि शुल्क उपायों, हाल की तुलना में तेल की कम कीमतों तथा वित्तीय मदद में कटौती के कारण क्षेत्र आर्थिक अनिश्चितता का सामना कर रहा है. एमईएनए क्षेत्र (पश्चिम एशिया व उत्तरी अफ्रीका) के लिए आईएमएफ की क्षेत्रीय परिदृश्य रिपोर्ट के अनुसार, ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतें जो 2022 में 120 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल से ऊपर के उच्च स्तर से नीचे है…इसके 2025 तथा 2026 में 65 से 69 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल होने की संभावना है, इससे ऊर्जा निर्यातक अर्थव्यवस्थाएं बाजार में उतार-चढ़ाव के प्रति संवेदनशील हो जाएंगी. पश्चिम एशियाई देशों में ईरान, इराक, सऊदी अरब, तुर्की और इज़राइल समेत अन्य मुल्क शामिल हैं.

आईएमएफ में पश्चिम एवं मध्य एशिया के निदेशक जिहाद अज़ूर ने कहा कि अमेरिका तथा अन्य देशों की शुल्क योजनाओं व भू-राजनीतिक तनावों ने वैश्विक स्तर पर आर्थिक अनिश्चितता बढ़ा दी है. इसका क्षेत्र की अर्थव्यवस्थाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है, जिससे उनकी वृद्धि दो से 4.5 प्रतिशत प्रभावित हो सकती है.

इकोनॉमी के बचाव के लिए रणनीति बनाने की जरूरत

दुबई में दिए साक्षात्कार में अजूर ने कहा, ‘‘ इसलिए देशों को इससे निपटने और अपनी अर्थव्यवस्थाओं की रक्षा के लिए नीतियां बनाने की जरूरत है.’’ अजूर ने कहा कि क्षेत्र में आने वाली विदेशी सहायता में कमी भी असर डाल सकती है क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनके देश की, विश्व के सबसे बड़े सहायता प्रदाता होने की नीति में बदलाव किया है.

ये भी पढ़ें- पहली बार भारत आ रही सऊदी अरब की सबसे बड़ी कंपनी, 43000 करोड़ रुपये करेगी निवेश, कहां लगाने जा रही पैसा

उन्होंने कहा, ‘‘ अंतरराष्ट्रीय सहायता में कमी, विशेष रूप से कमजोर देशों के लिए इस क्षेत्र के लिए नए जोखिम उत्पन्न कर रही है.’’ अजूर ने कहा कि इस वर्ष एमईएनए क्षेत्र में वृद्धि दर 2.6 प्रतिशत रहने का अनुमान है जबकि पिछले वर्ष यह 1.8 प्रतिशत थी. हालांकि, उन्होंने कहा कि वैश्विक अनिश्चितता से परिदृश्य प्रभावित हो सकता है.

फारस की खाड़ी की अर्थव्यवस्थाएं पर्याप्त प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को आकर्षित करना जारी रखती हैं जो वैश्विक महामारी के बाद से सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के लगभग दो प्रतिशत तक बढ़ गया है, जबकि अन्य एमईएनए देश धीमी आवक के साथ संघर्ष करते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के बावजूद एमईएनए देश संरचनात्मक सुधारों और आर्थिक संबंधों में विविधता लाकर वृद्धि को गति दे सकते हैं.

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

Mumbai Indians bowler Vignesh Puthur ruled out of ipl 2025 due to injury Raghu Sharma comes as replacement rr vs mi

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच गुरुवार को मुकाबला होना है. इससे पहले मुंबई…

33 minutes ago

समर सेल में Ice Cream की तरह प‍िघला iPhone 15 का दाम, Rs 40,000 हुई कीमत; यहां से करें खरीदारी

iPhone Price Drop: जब भी आपके मन में iPhone खरीदने का ख्‍याल आता है, ये…

34 minutes ago

दिल्ली का ये स्ट्रीट मार्केट है सस्ती और स्टाइलिश शॉपिंग का हब, फिल्मी सितारे भी आते हैं यहां, जानें कीमतें

03 जैसे कि समर स्पेशल स्लीवलेस कॉटन की कुर्ती, ऑफिस वेयर शर्ट, पार्टी शर्ट, कोर्ट…

45 minutes ago

How to make aam papad|आम पापड़ बनाने की विधि: स्वादिष्ट और टिकाऊ रेसिपी.

Food Recipe, अगर आप भी आम के शौकीन हैं, तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद…

48 minutes ago