गर्मियों में बिना AC, कूलर या पंखे के गुजारा करना मुश्किल है। एसी और कूलर में पंखों के मुकाबले ज्यादा बिजली की खपत होती है, लेकिन ये पूरे घर को ठंडा कर देते हैं। शहरों में बिना एसी या कूलर के रहना बेहद मुश्किल है। इन दिनों मार्केट में BLDC वाले पंखे आ गए हैं, जो ट्रेडिशनल पंखों के मुकाबले कम बिजली खपत करते हैं। साथ ही, इनकी रफ्तार भी काफी ज्यादा होती है। आइए, जानते हैं BLDC फैन होते क्या हैं?
BLDC यानी ब्रशलेस डायरेक्ट करंट फैन (Brush Less Direct Current Fan)। जैसा कि नाम से साफ है कि इनमें आम पंखों की तरह ब्रश नहीं हेत हैं और इसकी मोटर इलेक्ट्रॉनिक्स कंट्रोलर के जरिए चलती है। इस फैन में DC मोटर का इस्तेमाल किया जाता है, जिसकी वजह से आम पंखों के मुकाबले कम बिजली खपत करता है। आम पंखों में AC यानी अल्टर्नेटिव करेंट का यूज किया जाता है। BLDC फैन की एक और खासियत है कि DC मोटर होने की वजह से ये जल्दी खराब नहीं होते हैं और सालों-साल चलते हैं।
एक BLDC फैन में 24 से 25 वॉट बिजली की खपत होती है। वहीं, ट्रेडिशनल पंखे 50 से 100 वॉट तक बिजली खर्च करते हैं। अगर, कैल्कुलेशन किया जाए तो एक साधारण पंखा 1 यूनिट बिजली में 6.5 घंटे से लेकर 10 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, BLDC पंखे 1 यूनिट में 25 से 28 घंटे तक आप यूज कर सकते हैं। यानी ये साधारण पंखे के मुकाबले तीन गुना तक कम बिजली खपत करता है।
बिजली की बचत करने के साथ-साथ BLDC पंखे बिलकुल भी शोर नहीं करते हैं और तूफानी रफ्तार में चलते हैं। वहीं, साधारण पंखे में फ्रिक्शन यानी घर्षण होता है, जिसकी वजह से ये शोर करते हैं। इसके अलावा BLDC पंखे इन्वर्टर फ्रेंडली होते हैं यानी इन्वर्टर पर इन्हें लंबे समय तक यूज किया जा सकता है। साथ ही, ये स्मार्ट फैन होते हैं जो आखिरी बार चुनी गई स्पीड, मोड और लाइट कलर वाले फंक्शन को याद रखता है। अगली बार स्विच ऑन करने पर यह पिछले सेटिंग्स के हिसाब से चलते हैं।
खूबियां | BLDC पंखे | साधारण पंखे |
बिजली खपत | 28–35 वॉट | 50–100 वॉट |
औसत लाइफ | 7–10 साल तक | 5-6 साल |
शोर का लेवल | बहुत कम (करीब 32 dB) | मीडियम से ज्यादा |
इन्वर्टर फ्रेंडली | हां | नहीं |
स्मार्ट फीचर्स | हां | नहीं |
कीमत | 3,000–7,000 रुपये | 1,200–1,800 रुपये |
यह भी पढ़ें –
window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });
Suyash Sharma Hernia surgery: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानि आरसीबी के गेंदबाज सुयश शर्मा हर्निया की…
प्रतिरूप फोटो ANIसंघीय एजेंसियों को ‘एनपीआर’ एवं‘पीबीएस’ के लिए ‘‘संघीय निधि को रोकने’’ का निर्देश…
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘‘अपनों’’ से मिलने वाली चुनौती सबसे खतरनाक…
Last Updated:May 02, 2025, 09:29 ISTRoad Transport Ministry- दिल्ली से जयपुर वाहनों से आने जाने…
04 संजय दत्त, सनी सिंह, मौनी रॉय और पलक तिवारी स्टारर 'द भूतनी' ओपनिंग डे…
Seema Haider Viral Video: पाकिस्तानी महिला, सीमा हैदर भारतीय नागरिक सचिन से शादी के बाद भारत…