Categories: क्रिकेट

शिखर धवन ने खुल्लम खुल्ला किया प्यार का इजहार, कौन है ये विदेशी हसीना? जिसने गब्बर को किया ‘क्लीन बोल्ड’

Shikhar Dhawan: टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन ने सरेआम अपने प्यार का इजहार कर दिया है। ‘गब्बर’ ने इंस्टाग्राम पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रोमांटिक तस्वीर शेयर की है जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है। ये वही खूबसूरत महिला है, जिसके साथ धवन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भी दिखे थे। पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच प्रेम कहानी की अफवाहें उड़ रही थी, लेकिन अब शिखर धवन ने दुनिया के सामने इस रिश्ते को कन्फर्म कर दिया है।

कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में जब शिखर धवन से पूछा गया था कि क्या आपकी जिंदगी में कोई लड़की है तो ‘गब्बर’ ने बिना नाम बताए हां कहा और ये भी बोल दी कि वो दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की है। तो आइए जानते हैं, धवन जिसे दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की बता रहे हैं, वो कौन है और क्या करती हैं।

कौन हैं शिखर धवन की गर्लफ्रेंड सोफी साइन?

शिखर धवन जिस विदेशी लड़की के प्यार में क्लीन बोल्ड हुए हैं उसका नाम सोफी साइन है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोफी साइन आयरलैंड की रहने वाली हैं। शाइन इंटरनेट पर एक मशहूर हस्ती हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर फिलहाल 134K फॉलोअर्स हैं। लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वह 2018 से नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉर्पोरेशन के लिए काम कर रही हैं और वर्तमान में उत्पाद परामर्श में वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं। वह अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कंपनी के लिए काम करती हैं। उनके पास आयरलैंड में लिमरिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मार्केटिंग और मैनेजमेंट की डिग्री है। इससे पहले, उन्होंने कैसलरॉय कॉलेज में भी पढ़ाई की थी।

बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व स्टार क्रिकेटर शिखर धवन ने 2012 में ऑस्ट्रेलियाई महिला आयशा मुखर्जी से शादी की थी। दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम जोरावर है। 2023 में शिखर और आयशा का तलाक हो गया। इसके बाद से धवन अकेले हैं और उनके जिगर का टुकड़ा यानी जोरावर भी मां के साथ है। धवन ने कई बार सोशल मीडिया के जरिए अपने दुख को जाहिर करते हुए कहा है कि वो जोरावर को देखने के लिए तरस रहे हैं, लेकिन आयशा मुखर्जी और उनका परिवार मिलने नहीं दे रहे हैं। 

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

operation sindoor Did pakistan threat of nuclear attack Vikram Misri briefed Parliamentary Panel Conflict with Pak always conventional

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सोमवार (19 मई 2025) को पाकिस्तान से संबंधित मुद्दों पर…

7 hours ago

जिम्बाब्वे के केवल इतने ही खिलाड़ी खेल पाए हैं आईपीएल, अब ब्लेसिंग मुजरबानी की बारी

Image Source : GETTY ब्लेसिंग मुजरबानी दुनियाभर के क्रिकेट खिलाड़ियों की चाहत रहती है कि…

8 hours ago

Heartbreak Hurts Differently: हंसना, रोना, टूट जाना? तो, आपने अपने पिछले ब्रेकअप के बाद क्या किया था?

ब्रेकअप के बाद आप कैसे रिएक्ट करते हैं? मैं हंसी, जैसे मेरे अंदर कुछ ऐसा…

8 hours ago