आईपीएल 2025 इस समय अहम पड़ाव पर है, जहां सभी टीमों के लगभग 10-10 मैच हो चुके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। वहीं 9 टीमें अभी भी प्लेऑफ में जाने के लिए भरपूर प्रयास कर रही हैं। आईपीएल 2025 में विग्नेश पुथुर, वैभव सूर्यवंशी और दिग्वेश राठी जैसे युवा प्लेयर्स ने अच्छा प्रदर्शन करके ध्यान अपनी तरफ खींचा है। वहीं पांच ऐसे प्लेयर्स हैं, जिन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में करोड़ों रुपए मिले हैं, लेकिन ये प्लेयर्स अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत अभी तक आईपीएल 2025 में अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। वह रन बनाना तो दूर क्रीज पर टिकने के लिए तरस रहे हैं। मौजूदा सीजन में उनके बल्ले से सिर्फ एक ही अर्धशतक निकला है। उन्होंने अभी तक आईपीएल 2025 के 10 मैचों में 110 रन बनाए हैं, जबकि वह आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने उन्हें 27 करोड़ रुपए में खरीदा था। ऐसे में वह टीम के भरोसे पर बिल्कुल खरे नहीं उतरे हैं। LSG पहले वह दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे।
वेंकटेश अय्यर को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। लेकिन बल्ले से वह अपने प्रदर्शन के साथ न्याय नहीं कर पाए हैं और बेहद ही घटिया प्रदर्शन किया है। IPL 2025 के 10 मैचों में उन्होंने 142 रन बनाए हैं। हर बार टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद रहती है, लेकिन वह टीम की नाव बीच मंझधार में छोड़कर पवेलियन लौट जाते हैं। उनके जल्दी आउट होने की वजह से टीम की बल्लेबाजी बिखर जाती है और केकेआर को हार का सामना करना पड़ता है।
IPL 2025 से पहले ईशान किशन मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे। लेकिन आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सनराइडर्स हैदराबाद की टीम ने उन्हें 11.25 करोड़ रुपए में खरीद लिया, जबकि उनका बेस प्राइज सिर्फ 2 करोड़ रुपए था। इसके बाद आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में तो ईशान किशन ने शतक लगाया, लेकिन इसके बाद उनकी गाड़ी पटरी से उतर गई और उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गए हैं। वह हैदराबाद की टीम के लिए सबसे बड़े सिरदर्द बन गए हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल 2025 के 9 मैचों में कुल 183 रन बनाए हैं। अगर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उनकी शतकीय 106 रनों की पारी को निकाल दें, तो उनके बल्ले से अगले 8 मैचों में सिर्फ 77 रन आए हैं, जो बहुत ही खराब है। वह टीम के लिए ज्यादातर मैचों में नंबर-तीन पर बैटिंग करने उतरे, लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम साबित हुए हैं।
window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });
Last Updated:May 02, 2025, 00:06 ISTरेयान रिकल्टन और रोहित शर्मा के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों…
Last Updated:May 01, 2025, 23:59 ISTCarrot Jam Recipe : गाजर का मुरब्बा न सिर्फ स्वाद…
Pahalgam Terror Attack Update: 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले…
अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर समस्तीपुर शहर के पटेल मैदान में एक शानदार नृत्य…
Jammu Kashmir Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान से शुरू हुई तनातनी के बीच…
अपडेटेड May 1st 2025, 23:47 IST RR vs MI: आईपीएल 2025 से राजस्थान रॉयल्स का…