टेलीकॉम कंपनी Airtel और ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म Blinkit Express ने हाल ही में मोबाइल यूजर्स को घर बैठे सिम डिलीवरी सर्विस शुरू की थी। दूरसंचार विभाग (DoT) ने एयरटेल और ब्लिंकिट की इस सर्विस पर रोक लगा दी है। इस सर्विस में यूजर्स को ऑर्डर करने पर 10 मिनट में एयरटेल का सिम कार्ड मिल जाता था। इसके बाद यूजर्स आधार बेस्ड Self-KYC करके मोबाइल कनेक्शन यूज कर पाते थे। दूरसंचार विभाग ने एयरटेल के सेल्फ-KYC वाली सर्विस को तत्काल प्रभाव से रोकने का निर्देश दिया है।
दूरसंचार विभाग ने भारतीय एयरटेल को आदेश दिया है कि वो सिम डिलीवरी कराने से पहले यह सुनिश्चित करे कि यूजर्स का आधार-बेस्ड KYC पूरा हो गया है। केंद्र सरकार के नए रेगुलेशन के मुताबिक, सिम कार्ड जारी करने से पहले टेलीकॉम कंपनियों को आधार बेस्ड KYC करना होगा, ताकि फर्जी सिम कार्ड जारी न किया जा सके। ET टेलीकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल के सेल्फ-KYC वाले आइडिया को सरकार ने रोक दिया है।
एयरटेल-ब्लिंकिट की इस सर्विस में सिम कार्ड ऑर्डर करने के बाद यूजर के घर पर नया सिम कार्ड रिसीव होता है। यूजर एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए सेल्फ KYC प्रक्रिया को पूरा करके अपना सिम कार्ड एक्टिवेट करना होता था। इसके लिए यूजर को न तो एयरटेल के स्टोर पर या फिर ऑथराइज्ड रिटेलर के पास जाना होता था। इस सर्विस के तहत यूजर को 49 रुपये में घर बैठे सिम कार्ड डिलीवर हो रहा था। हालांकि, एयरटेल ने यह शर्त भी रखी थी कि सिम कार्ड खरीदने के 15 दिन के अंदर उसे एक्टिवेट करना होगा।
Airtel और Blinkit की यह सर्विस देश के 16 शहरों दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, अहमदाबाद, सूरत, चेन्नई, भोपाल, इंदौर, बेंगलुरू, मुंबई, पुणे, लखनऊ, जयपुर, कोलकाता और हैदराबाद में शुरू की गई थी। DoT के आदेश के बाद यह सर्विस अभी बंद कर दी गई है। इस मामले में फिलहाल एयरटेल और ब्लिंकिट की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस योजना के लिए दूसरे ऑप्शन पर विचार कर रही है।
पिछले साल ही दूरसंचार विभाग और केंद्र सरकार ने सिम कार्ड को लेकर नियमों को सख्त किए हैं। अब बिना बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन के सिम कार्ड जारी नहीं किया जा सकता है। पहले आधार के अलावा अन्य सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल करके भी नया सिम कार्ड खरीदा जा सकता था। बढ़ रहे साइबर अपराधों को देखते हुए दूरसंचार विभाग ने बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के बिना सिम कार्ड जारी करने पर रोक लगा दी है।
यह भी पढ़ें
window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });
Last Updated:May 16, 2025, 08:42 ISTCongress News: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और फिर पाकिस्तान के…
Last Updated:May 16, 2025, 08:34 ISTभारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का ऐलान…
IndusInd Bank: प्राइवेट सेक्टर की मुंबई स्थित इंडसइंड बैंक के शेयर पर 16 मई 2025…
नई दिल्ली. ‘हम बने तुम बने एक-दूजे के लिए…’ साल 1981 में आई फिल्म ‘एक…
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के अगले ही दिन विराट कोहली एक अलग ही अवतार…
Last Updated:May 16, 2025, 08:11 ISTविराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास…