ANI Image
मगर इसी बीच उन पर आरोप लग रहे हैं कि उम्र को लेकर उन्होंने धोखाधड़ी की है। आईपीएल के ऑक्शन के दौरान उनकी उम्र 13 वर्ष थीष इस सीजन में आईपीएल डेब्यू मैच खेलने से पहले ही वो 14 वर्ष के हुए है। वैभव ने अपना 14वां बर्थडे भी टीम के साथ ही मनाया था। इसी बीच वैभव सूर्यवंशी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसके दम पर ये कहा जा रहा है कि वैभव ने जान बूझकर अपनी उम्र को कम करवाया है। इस वीडियो के आधार पर दावा किया गया है कि वैभव की उम्र 14 वर्ष नहीं बल्कि इससे अधिक है।
बता दें कि वैभव सूर्यवंशी उस समय चर्चा में आए जब गुजरात टाइटंस के खिलाफ महज 35 गेंदों में उन्होंने शतक जड़ जिया था। आईपीएल के इतिहास में ये दूसरा सबसे तेज शतक है। वो आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय भी बन गए है। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला जो सबसे कम उम्र के खिलाड़ी ने जीता है। इसी बीच वैभव का एक दो वर्ष पुराना वीडियो वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक ये वीडियो वर्ष 2023 का है, जब वैभव सूर्यवंशी बेनीपट्टी हाई स्कूल में खेले गए क्रिकेट टूर्नामेंट का हिस्सा थे। ये वीडियो एक यूट्यूब चैनल का है जिसमें वो इंटरव्यू देते दिख रहे है। यूट्यूब पर अब भी ये वीडियो उपलब्ध है। इसमें वैभव से उम्र पूछी गई है तो उन्होंने बताया कि सितंबर में वो 14 वर्ष के हो जाएंगे। यानी दो वर्ष पहले ही वैभव 14 वर्ष के होने वाले थे। ऐसे में उनकी उम्र को लेकर हो रहे दावों पर अब संदेह हो रहा है। अगर वो दो वर्ष पहले 14 साल के हो चुके हैं तो आगामी सितंबर में 16 वर्ष के हो जाएंगे। तब उन्होंने अपना बर्थडे सितंबर में बताया जबकि अब वो अपना जन्मदिन 27 मार्च 2011 बताते है। मार्च के महीने में ही उन्होंने टीम के साथ अपना 14वां जन्मदिन मनाया है।
अन्य न्यूज़
Viral Nail Artist Earned 8 Crore: बहुत से लोग खूब पढ़ाई करते हैं. खूब डिग्रियां…
Hindi NewsCareerAlok Joshi Appointed Chairman Of National Security Advisory Board3 मिनट पहलेकॉपी लिंकपहलगाम में आतंकी…
Pakistan Airspace: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत ने कुछ सख्त…
Jagmeet Singh loss big blow to Khalistan movement in Canada: जगमीत सिंह और उनकी न्यू…
कनाडा में परमानेंट रेजीडेंस का मौका, एक्सप्रेस एंट्री ड्रॉ के नतीजों की हो गई घोषणा,…
Amit Shah on Caste Census : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देश में जातीय जनगणना…