Rohit Sharma 38th Birthday Celebration with Wife Ritika Sajdeh: रोहित शर्मा आज 30 अप्रैल को अपना 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. उन्होंने जयपुर में अपनी पत्नी के साथ अपना जन्मदिन केक काटा, जिसका वीडियो सामने आया है. मुंबई इंडियंस टीम अपने अगले मैच के लिए जयपुर में हैं, जहां उसका सामना 1 मई को राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा.
वीडियो जयपुर का बताया जा रहा है, जहां मुंबई इंडियंस टीम ठहरी हुई है. रोहित शर्मा अपना जन्मदिन का केक काट रहे हैं, उनके साथ उनकी पत्नी रितिका सजदेह खड़ी हैं. रितिका रोहित को केक खिला रही हैं और फिर दोनों एक दूसरे को गले लगा लेते हैं.
https://twitter.com/rohann__45/status/1917303046138155106?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow
रोहित शर्मा और रितिका सजदेह की शादी 13 दिसंबर 2015 को हुई थी. दोनों लम्बे समय से रिलेशन में थे, उनकी पहली मुलाकात 2008 में हुई थी. 30 दिसंबर 2018 को रितिका ने एक प्यारी बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम समायरा है. 15 नवंबर 2024 को रोहित दूसरी बार पिता बने, रितिका ने बेटे को जन्म दिया जिसका नाम उन्होंने अहान रखा.
IPL 2025 में रोहित शर्मा
आईपीएल के 18वें सीजन के शुरूआती मैचों में रोहित शर्मा का बल्ला चल नहीं रहा था लेकिन अब वह फॉर्म में लौट आए हैं. रोहित ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 76 रन नाबाद बनाने के बाद अगले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 70 रनों की पारी खेली थी. इसका असर मुंबई इंडियंस पर भी पड़ा है, पहले अंक तालिका में पिछड़ रही टीम अब दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. उन्होंने इस सीजन खेले 9 मैचों में 240 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं.
रोहित शर्मा के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होने 266 मैचों में 6868 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 45 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं.
Last Updated:April 30, 2025, 14:41 ISTCanada New PM Mark Carney: कनाडा को मार्क कार्नी के…
Hindi NewsCareerRecruitment Of Forest Range Officer In Bihar; Opportunity For Graduates, Salary Up To 1…
Last Updated:April 30, 2025, 14:30 ISTRampur Famous Food: रामपुर के शौकत अली रोड पर राजा…
VerSe Innovation Audit: वर्से इनोवेशन के ऑडिटर डेलॉइट ने वित्त वर्ष 24 के लिए कंपनी के…
04 वर्मी कंपोस्ट को तैयार करने के दौरान निकलने वाले वर्मी वॉश को भी वह…
Family History Diseases : आज के समय में लोगों को कई तरह की बीमारियां हो…