लौकी के लड्डू के लिए सामग्री:
लौकी (घीया) – 500 ग्राम (छिली और कद्दूकस की हुई)
दूध – 500 ml
चीनी – 150-200 ग्राम (स्वादानुसार)
घी – 2-3 टेबलस्पून
इलायची पाउडर – 1/2 टीस्पून
काजू, बादाम, पिस्ता – बारीक कटे हुए (गार्निश के लिए)
लौकी के लड्डू बनाने की विधि:
1. लौकी तैयार करें
कद्दूकस की हुई लौकी को हल्का निचोड़ लें, ताकि उसका अतिरिक्त पानी निकल जाए.
2. भूनना शुरू करें
कड़ाही में थोड़ा घी गर्म करें. उसमें लौकी डालकर मीडियम आंच पर 7-10 मिनट तक भूनें, जब तक लौकी की कच्ची महक चली न जाए.
3. दूध डालें और पकाएं
अब इसमें दूध डालें और इसे तब तक पकाएं जब तक दूध पूरी तरह सूख न जाए और लौकी नरम हो जाए.
4. चीनी और इलायची डालें
अब चीनी डालें और पकाएं. चीनी पिघलने पर मिश्रण थोड़ा ढीला होगा, लेकिन धीरे-धीरे सूख जाएगा. इसमें इलायची पाउडर डालें.
5. लड्डू बनाएं
जब मिश्रण गाढ़ा हो जाए और किनारे छोड़ने लगे, तो आंच बंद कर दें और थोड़ा ठंडा होने दें. फिर हाथ से मनचाहे आकार के लड्डू बना लें.
6. गार्निश करें
ऊपर से ड्राय फ्रूट्स से सजाएं. चाहें तो लड्डू को थोड़ा नारियल बुरादा में लपेट सकते हैं.
तो आप इस तरह से लौकी के लड्डू झटपट तैयार कर सकते हैं. यकीकन आपको तो ये पसंद आयेंगे ही, साथ ही बच्चों को भी इनको खाने में मजा आयेगा. तो एक बार इनको बनाकर जरूर ट्राई करें.
Last Updated:April 30, 2025, 16:37 ISTMumtaz On Yash Chopra: मुमताज ने खुलासा किया कि यश…
Last Updated:April 30, 2025, 16:35 ISTPM Modi Russia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 मई को मॉस्को…
Last Updated:April 30, 2025, 16:31 ISTHazaribagh Famous Street Food: हजारीबाग में 80 वर्षीय बालू मेवाड़…
Last Updated:April 30, 2025, 16:26 IST Ramayan Behind The Scenes: 1980 के दशक में रामानंद…
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के मद्देनजर, जिसमें 26 नागरिकों की जान…
Hindi NewsCareerRecruitment For 115 Posts In Mumbai Municipal Corporation; Age Limit Is 45 Years, Selection…