Pakistan Public on India-Pakistan Conflict : जम्मू कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में पर्यटकों पर आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. वहीं, सुपर पावर देश अमेरिका, इजरायल, यूनाइटेड किंगडम समेत दुनिया के कई और देशों ने आतंकवाद के खिलाफ भारत का पूर्व समर्थन करने की घोषणा कर दी है. वहीं, इस हालात में पाकिस्तान के साथ सिर्फ एक देश तुर्की खड़ा नजर आ रहा है. जबकि पाकिस्तान के खास दोस्त कहे जाने वाले चीन ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है. इसके अलावा युद्धरत फिलिस्तीन ने भी भारत के प्रति अपना समर्थन दिया है.
दुनिया के कई देशों के भारत के प्रति समर्थन और पाकिस्तान के खिलाफ भारत के कड़े रुख को देखकर पाकिस्तान में खौफ की स्थिति बनी हुई है. पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने 5 बड़े फैसले किए, जिसमें एक फैसला सिंधु नदी समझौता को स्थगित करने का था. भारत की ओर से इस समझौते को स्थगित करने से पाकिस्तान में पानी की किल्लत हो गई. वहीं, भारत के साथ तनाव और युद्ध का आशंका को लेकर खुद पाकिस्तान की जनता ने ऐसी बातें कही है, जो पाकिस्तानी सरकार की आंखे खोलकर रख देगी.
भारत से तनाव के बीच पाकिस्तानी जनता ने क्या कहा?
पाकिस्तान के यूट्यूबर शोएब चौधरी ने भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव की स्थिति को लेकर पाकिस्तान की आवाम से सवाल किए. शोएब ने पाकिस्तानी आवाम से सवाल किया पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत पाकिस्तान के खिलाफ कोई कार्रवाई करता है तो इसमें पाकिस्तान की क्या स्थिति रहेगी. इस पर एक पाकिस्तानी शख्स ने कहा, “भारत पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई जरूर करेगा. भले ही छोटे पैमाने पर करे लेकिन वो जरूर करेगा.”
पाकिस्तानी की इमेज दुनिया में उतनी खास नहीं
शख्स ने कहा, “भारत की विदेश नीति बहुत मजबूत है. पहलगाम हमले के बाद अमेरिका, इजरायल समेत दुनिया के कई पावरफुल देशों ने इसकी निंदा भी की और बकायदा भारत को समर्थन देने तक की घोषणा की है. वहीं, जब कुछ महीने पाकिस्तान के जाफर एक्सप्रेस का मामला सामने आया था, तब दुनिया के किसी भी देश में इस पर टिप्पणी नहीं की थी. यहां तक पाकिस्तान के दोस्त कहे जाने वाले चीन के राष्ट्रपति तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की थी. इससे साफ पता चलता है ग्लोबल स्तर पर भारत की मजबूती क्या है.
शख्स ने कहा, “इस वक्त जब भारत से तनाव की स्थिति है, ऐसे समय में दुनिया का सिर्फ एक देश (तुर्की) पाकिस्तान के साथ खड़ा है. जबकि बाकी सारे भारत को सपोर्ट कर रहे हैं.” पाकिस्तान की ओर से न्यूक्लियर अटैक करने के सवाल पर पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि ऐसी बातें करने वाले बेवकूफ हैं. आप न्यूक्लियर बम की बात कर रहे हैं. ऐसा थोड़ी है कि आप परमाणु बम मारेंगे और आपको आराम से मारने दिया जाएगा.”
‘जंग लड़ने की पाकिस्तान की हालात नहीं’
पाकिस्तानी शख्स ने कहा, “पाकिस्तान की जंग लड़ने के हालात नहीं है. पाकिस्तान एक दिन भी भारत के साथ जंग को अफोर्ड नहीं कर सकता है. पाकिस्तान के पास इस वक्त 9 बिलियन डॉलर की इकोनॉमी है, जबकि भारत की इकोनॉमी 800 बिलियन डॉलर की है. इसके अलावा पाकिस्तान की मिलिट्री भी भारत की कुल सेना की आधी भी नहीं है.”
Last Updated:May 01, 2025, 10:19 ISTFamous Kulfi In City: कुल्फी खाने के शौकीन हैं तो…
प्रतिरूप फोटो ANI Imageअपनी ही कंपनी में मुख्य कार्यकारी की भूमिका में मस्क की जगह…
IPL Points Table 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में 49 मैच खेले जा…
Image Source : AP श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर जिनका बल्ला…
24 मिनट पहलेलेखक: आशीष तिवारीकॉपी लिंक‘The Bhootni’ एक ऐसी फिल्म है जो हॉरर और कॉमेडी…
Pakistan Installed Jammers: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बहुत…