हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज यानी 30 अप्रैल को शेयर बाजार गिरावट है। सेंसेक्स 100 अंक गिरकर 80,200 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 20 अंक की गिरावट है, ये 24,300 पर कारोबार कर है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में गिरावट है। बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयर 5.5% तक गिरे हैं। वहीं, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, SBI और जोमैटो के शेयर 3% तक टूटे हैं। पावर ग्रिड 1% ऊपर है।
निफ्टी के 50 शेयरों में से 27 में गिरावट है। NSE के सेक्टोरल इंडाइसेज में सरकारी बैंक का इंडेक्स 1.64%, मीडिया 1.56% और ऑटो 0.55% नीचे हैं। जबकि, रियल्टी सेक्टर में 1.44% की तेजी है।
ग्लोबल मार्केट में मिला जुला कारोबार, विदेशी निवेशकों की खरीदारी जारी
एथर एनर्जी के IPO में निवेश का आज आखिरी दिन
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी का IPO कल यानी 28 अप्रैल से ओपन है। निवेशक इसके लिए 30 अप्रैल तक बोली लगा सकेंगे। इस IPO का इश्यू प्राइस ₹304-₹321 प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी इस पब्लिक इश्यू के जरिए 8.18 करोड़ शेयर्स बेचकर ₹8,750 करोड़ जुटाना चाहती है।
कल बाजार में रही थी तेजी
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी कल (29 अप्रैल) को शेयर बाजार फ्लैट कारोबार रहा। सेंसेक्स 70 अंक चढ़कर 80,288 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 7 अंक की तेजी रही, ये 24,336 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 11 में तेजी रही। रिलायंस और टेक महिंद्रा के शेयर में 2.2% से ज्यादा की तेजी रही। अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड और सनफार्मा के शेयर 2.3% से ज्यादा गिरकर बंद हुए।
निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 में गिरावट रही। NSE के सेक्टोरल इंडाइसेज में सबसे ज्यादा गिरावट फार्मा में 1.06%, मेटल में 0.95% और मीडिया में 0.79% रही। IT में 1.23% की तेजी रही।
Hindi NewsCareerApplications Resumed For Recruitment To 1711 Posts In Haryana; Age Limit Is 42 Years,…
Rani Chatterjee: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रानी चटर्जी ने अपनी खिलाफ चली एक…
Bollywood Actors Fitness Secret: बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के लिए उम्र सिर्फ एक नंबर है, खासकर जब…
Photo:INDIA TV 28 जुलाई तक खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे डिविडेंड के पैसे Dividend…
इस्लामाबाद7 मिनट पहलेकॉपी लिंकपाकिस्तान में बिलावल भुट्टो की पार्टी की नेता पलवाशा खान ने संसद…
Last Updated:April 30, 2025, 12:02 ISTम्यूजिक ऐप्स की दुनिया में एक नया सितारा उभर कर…