IPL Robotic Dog Camera Champak; BCCI | Delhi High Court | रोबोटिक डॉग के नाम पर BCCI को हाईकोर्ट का नोटिस: IPL में कैमडॉग का नाम ‘चंपक’ रखा; फेमस मैगजीन ने आपत्ति जताई

नई दिल्ली12 मिनट पहले
  • कॉपी लिंक

रोबोटिक डॉग चंपक। इसे BCCI ने IPL के मौजूदा सीजन में लॉन्च किया है।

दिल्ली हाई कोर्ट ने IPL में प्रयोग होने वाले रोबोटिक डॉग के नाम पर BCCI को नोटिस जारी किया है। बोर्ड ने फैंस की वोटिंग के आधार पर इस AI कैमडॉग का नाम चंपक रखा था। इस पर मशहूर बाल मैगजीन ने आपत्ति जताई है। मैगजीन ने इसे कथित तौर पर ट्रेडमार्क नियम का उल्लंघन बताया है।

न्यायमूर्ति सौरभ बनर्जी ने कहा कि चंपक हमेशा से एक मौजूदा ब्रांड नाम रहा है। BCCI को 4 हफ्ते के भीतर अपना लिखित जवाब देना होगा। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई नौ जुलाई को तय की है। IPL में बुधवार को चेन्नई और पंजाब के बीच मैच खेला जाएगा।

क्या है ‘चंपक’ के मैगजीन के वकील का तर्क मैगजीन के वकील अमित गुप्ता ने कहा कि रोबोट डॉग का नाम ‘चंपक’ रखा गया है। यह पंजीकृत ट्रेडमार्क का उल्लंघन है। साथ ही इसका व्यावसायिक दोहन भी है, क्योंकि चंपक एक जाना-माना ब्रांड है। जब न्यायाधीश ने पूछा कि इस नाम को व्यावसायिक मुद्दा बनाने वाला फैक्ट क्या है, तो वकील ने कहा कि इसका मार्केटिंग में उपयोग हो रहा है और इसे सोशल मीडिया पर प्रचारित किया गया है, जिससे इनकम हो रही है।

BCCI के वकील बोले- चंपक एक फूल का नाम BCCI के वकील जे साई दीपक ने इस याचिका का विरोध किया। उन्होंने कहा कि चंपक एक फूल का नाम है और लोग रोबोट डॉग को पत्रिका से नहीं, बल्कि टीवी सीरीज के एक पात्र से जोड़ रहे हैं। यहां जज ने मौखिक रूप से कहा कि क्रिकेटर विराट कोहली का निकनेम ‘चीकू’ है, जो चंपक मैगजीन के किरदारों में से एक है। उन्होंने पूछा कि प्रकाशक ने उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की?

दिल्ली हाई कोर्ट की टिप्पणी LIVE LAW की रिपोर्ट के अनुसार, न्यायाधीश ने कहा कि पत्रिका को इस दावे के पक्ष में और ठोस कारण देने होंगे। जज ने कहा- ‘कहां है वह तर्क जिससे यह साबित हो कि कौन-सा व्यावसायिक फैक्ट इसमें शामिल है? टूर्नामेंट तो अभी चल रहा है। वे इसका जो भी कारण हो, उपयोग कर रहे हैं, लेकिन इस समय मेरे लिए यह तय करना जल्दबाजी होगी। वे AI-जनित डॉग का उपयोग कर रहे हैं, लेकिन इंस्टाग्राम पेज साफ दिखाता है कि यह फैन वोट्स के आधार पर चुना गया है, जो पूरी तरह से दर्शकों की पसंद है।’

IPL ने मौजूदा सीजन में पेश किया रोबोटिक डॉग IPL ने मौजूदा सीजन में रोबोटिक डॉग पेश किया। जो मैदान के वीडियो रिकॉर्ड करता है। कई खिलाड़ियों को रोबोटिक कैम डॉग के साथ मस्ती करते भी देखा गया है। CSK के कप्तान एमएस धोनी भी चंपक के साथ मस्ती करते देखे गए हैं।

रोबोटिक डॉग चंपक के साथ मस्ती करते CSK के कप्तान एमएस धोनी।

बच्चों की फेमस मैगजीन है चंपक चंपक एक लोकप्रिय भारतीय बाल पत्रिका है। जो 1969 से दिल्ली प्रेस द्वारा प्रकाशित की जा रही है। यह पत्रिका बच्चों के लिए कहानियों, कार्टूनों, और अन्य मनोरंजक सामग्री प्रदान करती है। यह पत्रिका अंग्रेजी और सात अन्य भारतीय भाषाओं में प्रकाशित होती है।

चंपक मैगजीन में 90 के दशक में बच्चों के बीच फेमस रही है।

Source link

hindinewsblogs

Share
Published by
hindinewsblogs

Recent Posts

यूट्यूब वीडियो के जरिए निवेशकों को गुमराह करने के आरोप में सेबी ने इन तीन शख्स पर लगाया 5 साल का बैन

Photo:PIXABAY अटलांटा के शेयर खरीदने के लिए यूट्यूब वीडियो के जरिये निवेशकों को गुमराह करने…

33 minutes ago

Explainer: पाकिस्तान भारत पर कर सकता है परमाणु हमला? क्या हैं नियम, कितनी मचेगी तबाही

Image Source : FILE PHOTO क्या पाकिस्तान कर सकता है परमाणु हमला दुनिया के कुछ…

38 minutes ago

15 साल में दोगुना हुआ पर्यटन, हर साल 20 लाख पर्यटक खींच रहा शहर, झीलों में बसते हैं प्राण – News18 हिंदी

04 उदयपुर की अर्थव्यवस्था में पर्यटन की अहम भूमिका है.इससे हजारों लोगों को सीधा रोजगार…

51 minutes ago

धोनी के गढ़ में युजवेंद्र चहल ने लगा दी हैट्रिक, 1 ओवर में 4 विकेट लेकर रचा इतिहास

धोनी के गढ़ में युजवेंद्र चहल ने लगा दी हैट्रिक, 1 ओवर में 4 विकेट…

1 hour ago