IPL 2025 Points Table: चेन्नई की प्लेऑफ की कहानी खत्म, पंजाब ने मारी लंबी छलांग

Image Source : PTI
एमएस धोनी और शिवम दुबे

आखिरकार वो दिन आ ही गया, जिसे चेन्नई के फैंन नहीं देखना चाहते थे। यानी एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अब प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह से बाहर हो गई है। यानी चेन्नई की कहानी यहीं पर खत्म होती है, अब कोई भी समीकरण और सिनेरियो सीएसके को वहां तक नहीं पहुंचा पाएंगे। इस बीच पंजाब​ किंग्स ने जीत हासिल कर एक लंबी छलांग अंक तालिका में लगा दी है और टीम अब प्लेऑफ के काफी करीब है। 

आरसीबी का अभी भी पहले नंबर पर कब्जा, पंजाब दूसरे नंबर पर पहुंची

चेन्नई बनाम पंजाब मैच के बाद आईपीएल की अंक तालिका में भी बदलाव हुआ है। हालांकि आरसीबी अभी भी पहले नंबर पर कब्जा जमाए हुए है। उसके पास 14 अंक हैं और उसका नेट रन रेट भी काफी बेहतर है। इस बीच चेन्नई को हराकर पंजाब किंग्स ने सीधे नंबर पांच से दूसरे नंबर की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है। अब टीम के पास 13 अंक हो गए हैं। एक मैच पंजाब का ​बारिश की भेंट चढ़ गया था। 

तीन टीमों के बराबर अंक, यहां फंसेगा मामला

अब तीन टीमें ऐसी हैं, जिनके बराबर यानी 12 अंक हैं। मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के 12 प्वाइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रेट के आधार पर मुंबई की टीम तीसरे स्थान पर है। गुजरात चौथे और दिल्ली की टीम नंबर 5 पर है। आने वाले मैच इन तीनों टीमों की किस्मत तय कर सकते हैं। एलएसजी के पास केवल 10 अंक हैं और टीम नंबर 6 पर है। केकेआर के 9 अंक हैं। यानी ये दोनों टीमें अभी भी प्लेऑफ की रेस में तो हैं, लेकिन उनके लिए आगे की राह काफी ज्यादा मुश्किल है। 

राजस्थान और हैदराबाद के लिए भी आगे काफी मुश्किलें

राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के पास 6 अंक हैं। उनकी भी उम्मीदें जिंदा हैं, लेकिन उनके लिए भी आसान काम नहीं है कि वे प्लेऑफ में जा पाएं। ये दोनों टीमें जैसे ही एक और मैच हारेंगी, उनकी भी कहानी का यहीं पर अंत हो जाएगा। यानी आने वाले मुकाबले सभी टीमों के लिए काफी अहम हैं, एक जीत और एक हार प्लेऑफ तय करने के लिए काफी होने वाला है। अब गुरुवार को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने सामने होंगी, ये मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।

Latest Cricket News

window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

Aaj Ka Panchang 1 May 2025 Today Vinayak Chaturthi Muhurat yoga Rahu Kaal time Grah Nakshatra

Aaj Ka Panchang 1 May 2025: पंचांग देख कर कार्य करने की परंपरा हिंदू धर्म…

2 hours ago

अमूल का FMCG में विस्तार: ऑर्गेनिक चाय, चीनी और मसालों की नई शुरुआत.

Last Updated:May 01, 2025, 03:01 ISTअमूल अब ऑर्गेनिक चाय, चीनी और मसालों में कदम रखकर…

2 hours ago