नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद, जिसमें 26 लोगों की जान गई, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार किया है। पाकिस्तान अभी भारत की जवाबी कार्रवाइयों ने बिलबिला ही रहा था कि भारतीय नौसेना ने अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक शक्तिशाली पोस्ट साझा किया है। नौसेना के आधिकारिक हैंडल @IndiannavyMedia ने लिखा, ‘Fuelling the Maritime Might – No mission too distant, No Sea too vast #FleetSupport #AnytimeAnywhereAnyhow।’ यह पोस्ट न केवल नौसेना की समुद्री ताकत को दर्शाता है, बल्कि पहलगाम हमले के बाद बढ़ते तनाव के बीच एक मजबूत संदेश भी देता है।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसे लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने अंजाम दिया, ने भारत-पाकिस्तान संबंधों को और तनावपूर्ण बना दिया है। इस हमले के बाद भारत ने इंडस वाटर ट्रीटी को निलंबित करने, अटारी-वाघा बॉर्डर को बंद करने और पाकिस्तानी राजनयिकों को निष्कासित करने जैसे कड़े कदम उठाए। इस बीच, भारतीय नौसेना का यह X पोस्ट एक साफ संदेश देता है कि वह किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। पोस्ट में “FleetSupport” और “AnytimeAnywhereAnyhow” जैसे हैशटैग नौसेना की लॉजिस्टिक ताकत और हर परिस्थिति में कार्रवाई की क्षमता की तरफ इशारा कर रहे हैं।
पहलगाम हमले के बाद भारतीय नौसेना ने अपनी तैयारियों को और तेज कर दिया है। हाल ही में नौसेना के स्वदेशी गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर INS Surat ने अरब सागर में 70 किलोमीटर रेंज की मध्यम दूरी की सतह-से-हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया। इसके अलावा, नौसेना ने ब्रह्मोस और अन्य मिसाइल सिस्टम के साथ कई एंटी-शिप फायरिंग ड्रिल्स आयोजित किए, जो लंबी दूरी की सटीक हमलों की उसकी क्षमता को दर्शाते हैं। इसके अलावा भारतीय सेना का एयरक्राफ्ट कैरियर INS Vikrant भी किसी भी तरह की चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });
कराची2 मिनट पहलेकॉपी लिंकपहलगाम हमले के बाद बढ़ते तनाव के बीच अब पाकिस्तान ने ISI…
Last Updated:May 01, 2025, 00:42 ISTPAK CEASEFIRE VIOLATION: भारत और पाकिस्तान के बीच 778 किलोमीटर…
Last Updated:May 01, 2025, 00:49 ISTCSK vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को…
Last Updated:May 01, 2025, 00:16 ISTबलराज साहनी के बारे में आप कितना जानते हैं, जिनके…
Last Updated:May 01, 2025, 00:00 ISTपंजाब किंग्स से हारकर चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल से बाहर हो…
नई दिल्ली. देश के अधिकांश भागों में मई के महीने में सामान्य से अधिक और…