पहलगाम में आतंकवादी हमले और पर्यटकों के नरसंहार के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जंग के हालात बने हुए हैं। दोनों देशों की सेनाएं सीमा पर लामबंद हो रही हैं। पाकिस्तान के नेताओं में खौफ का माहौल है और वह साफ तौर पर कहा रहे हैं कि भारत उनपर कभी भी हमला कर सकता है। इस तनाव के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा यानी कि LoC पर लगातार गोलीबारी जारी है। पाकिस्तान बार-बार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है जिसका भारतीय सेना तगड़े से जवाब दे रही है। आइए जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच LoC कितनी लंबी है।
दरअसल, LoC का पूरा नाम लाइन ऑफ कंट्रोल या नियंत्रण रेखा है। ये जम्मू-कश्मीर में भारत और पाकिस्तान के बीच एक सीमा के रूप में काम करती है। हालांकि, इसे अंतर्राष्ट्रीय सीमा नहीं माना जाता। LoC भारत और पाकिस्तान के बीच जम्मू-कश्मीर के उन हिस्सों को बांटती है जो दोनों देशों के केंट्रोल में हैं। बता दें कि भारत के जम्मू-कश्मीर का एक भाग अब भी पाकिस्तान के कब्जे में है जिसे PoK कहा जाता है।
भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर में LoC की सीमा 343.9 किलोमीटर की है। वहीं, जम्मू क्षेत्र में LoC की सीमा 224.5 किलोमीटर की है। इसके अलावा अखनूर से लेकर लखनपुर तक 209.8 किलोमीटर की इंचरनेशनल सीमा है। पाकिस्तान की ओर से बार-बार सीजफायर उल्लंघन के बीच अखनूर, नौशेरा, जम्मू का सुंदरबनी क्षेत्र, बारामूला जिसमें उरी सेक्टर और कुपवाड़ा जो तंगधार और केरन सेक्टर में शामिल हैं, इन जगहों पर LoC को एक्टिव कर दिया गया है।
इंटरनेशनल बोर्डर पर पाकिस्तान की ओर से अब तक परगवाल सेक्टर को एक्टिव किया गया है यानी गोलीबारी की गई है। यहां पर भारत की ओर से BSF तैनात है। भारतीय सेना के पास लगभग 20 पाकिस्तानी चौकियों की वीडियो और तस्वीरें हैं, जहां से सीजफायर का उल्लंघन हुआ है। भारतीय सेना की 15वीं कोर और 16वीं कोर ने डीजीएमओ को स्थिति के बारे में जानकारी दी है। भारतीय सेना द्वारा अब तक आर्टिलरी गन और एयर डिफेंस गन का इस्तेमाल नहीं किया गया है। ऐसा इसलिए है क्योंकि पाकिस्तान छोटे हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है।
ये भी पढ़ें- पहलगाम हमले के बाद दिल्ली में हाई-लेवल बैठकों का दौर, पाकिस्तान के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी
window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });
Family History Diseases : आज के समय में लोगों को कई तरह की बीमारियां हो…
मुंबई28 मिनट पहलेकॉपी लिंककठपालिया 12 साल से बैंक की कोर मैनेजमेंट का हिस्सा रहे।इंडसइंड बैंक…
Vaibhav Suryavanshi Net Worth: आईपीएल इतिहास के सबसे छोटे प्लेयर वैभव सूर्यवंशी अपनी उम्र के साथ…
विक्की ललवानी के इंटरव्यू में मुमताज ने राजेश खन्ना संग बॉन्ड पर बात की. उन्होंने…
Last Updated:April 30, 2025, 13:49 ISTMuscles Strength prevent Diabetes: एक अध्ययन में यह बात सामने…
Food Recipe, लौकी तो वैसे सालभर ही बाजार में आने वाली सब्जी है, और ये…