हाइलाइट्स
Telecom Companies In Pakistan: अगर हम भारत में मोबाइल नेटवर्क की बात करें, तो जियो, एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल जैसी टेलीकॉम कंपनियां मोबाइल नेटवर्क पर हावी हैं. ये कंपनियां न केवल शहरों में बल्कि गांवों और कस्बों में भी लोगों को जोड़ने का काम कर रही हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में लोग जुड़े रहने के लिए किस नेटवर्क पर भरोसा करते हैं?
वहां का सबसे तेज नेटवर्क कौन सा है और किस कंपनी की सिम सबसे ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं? पाकिस्तान में टेलीकॉम सेक्टर काफी विकसित है और वहां कई कंपनियां अपनी सेवाएं देती हैं. पाकिस्तान में प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में से कुछ हैं:
पाकिस्तान का मोबाइल नेटवर्क
पाकिस्तान में मोबाइल नेटवर्क की दुनिया थोड़ी अलग है. यहां Jio या Airtel नहीं, बल्कि Jazz, Telenor, Zong, Ufone और SCOM जैसी कंपनियां अपनी पहचान बना रही हैं. इनमें से अगर किसी एक का नाम सबसे ऊपर आता है, तो वह है Jazz.
किस कंपनी के सबसे ज्यादा ग्राहक
Jazz, यानी Pakistan Mobile Communication Limited (PMCL), वास्तव में दो बड़ी कंपनियों – Mobilink और Warid Pakistan के विलय से बनी है. इस विलय के बाद, Jazz ने वहां के टेलीकॉम सेक्टर में टॉप स्थान हासिल कर लिया. आज, पाकिस्तान में लगभग 7.3 करोड़ लोग Jazz का नेटवर्क इस्तेमाल करते हैं, जो देश की कुल आबादी का एक बड़ा हिस्सा कवर करता है.
ये कंपनियां भी हैं आगे
इसके बाद Telenor का नंबर आता है, जिसके लगभग 4.8 करोड़ यूजर्स हैं. Zong भी पीछे नहीं है, इसके करीब 4.5 करोड़ यूजर्स हैं. Ufone की बात करें तो इसके लगभग 2.3 करोड़ ग्राहक हैं और SCOM के नेटवर्क से करीब 1.68 करोड़ लोग जुड़े हुए हैं. पाकिस्तान की जनगणना के अनुसार, 2023 में पाकिस्तान की कुल जनसंख्या लगभग 24.75 करोड़ थी.
दिल की सेहत पर भारी पड़ सकता है आपका गुस्सा, बढ़ता है हार्ट अटैक का…
Social Mediaपाकिस्तान की संसद के ऊपरी सदन में बोलते हुए सीनेटर ने कहा कि अयोध्या…
Last Updated:April 30, 2025, 18:14 ISTAmitabh Bachchan Dharmendra Co star: हिंदी सिनेमा का वो विलेन…
Last Updated:April 30, 2025, 18:09 ISTOkra water honey benefits: अगर आपका मन के साथ-साथ तन…
Hindi NewsCareerApplications Started For 1711 PGT Posts In Bihar; Recruitment In ISRO,7 मिनट पहलेकॉपी लिंकनमस्कार…
केंद्र सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि जाति आधारित गणना आगामी दशकीय जनगणना का…