इस्लामाबाद/ग्वादर: भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में आए तनाव के बीच तुर्की भी खेल करता नजर आ रहा है। पाकिस्तान के साथ उसके सैन्य सहयोग की चर्चा तब तेज हो गई, जब तुर्की के खुफिया प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल यासर कादियोग्लू के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने इस्लामाबाद में पाकिस्तान वायुसेना मुख्यालय का दौरा किया। बता दें कि कादियोग्लू का दौरा ऐसे समय में हुआ है जब भारत के साथ तनाव और युद्ध की आशंका के बीच पाकिस्तान अपनी सैन्य तैयारियों को मजबूत करने में जुटा है। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि तुर्की ने हथियारों से भरा एक कार्गो विमान पाकिस्तान भेजा, हालांकि तुर्की ने इन दावों को खारिज कर दिया था।
भारत की सैन्य तैयारियों और कड़े तेवर से पाकिस्तान में बेचैनी साफ दिख रही है। भारत के पास मौजूद S-400 एयर डिफेंस सिस्टम के डर से पाकिस्तान ने अपने F-16 फाइटर जेट्स को सरगोधा से 1200 किलोमीटर दूर पासनी एयरबेस में शिफ्ट कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान को आशंका है कि S-400 सिस्टम उसके F-16 जेट्स को ट्रैक कर नष्ट कर सकता है। इसके बजाय, पाकिस्तान ने भारत सीमा पर चीन निर्मित JF-17 फाइटर जेट्स तैनात किए हैं। साथ ही, बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा भी की है, जो उसकी घबराहट को दर्शाता है।
दूसरी ओर, बलोचिस्तान में पाकिस्तानी कोस्ट गार्ड्स द्वारा स्थानीय बलोच समुदाय पर अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही हैं। एक वीडियो में कोस्ट गार्ड्स को बलोच व्यापारियों से पेट्रोल चुराते देखा गया। ग्वादर के विधायक हिदायत बलूच ने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी सेना बंदूक की नोक पर स्थानीय लोगों को लूट रही है। यह मामला तब उजागर हुआ, जब ईरान-इजराइल संघर्ष के दौरान बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ईरान से तेल तस्करी के रास्ते बंद कर दिए थे। इसके बाद कोस्ट गार्ड्स ने कथित तौर पर बलोच व्यापारियों को निशाना बनाना शुरू किया। पाकिस्तान की इन हरकतों को भारत के बढ़ते दबाव और क्षेत्रीय भू-राजनीतिक बदलावों से जोड़कर देखा जा रहा है।
window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });
India Banned Pakistani Star Instagram: भारत में पाकिस्तान के कई बड़े और जाने माने स्टार…
Image Source : FILE स्कैम DoT ने देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए नई…
Pakistan in tension over India’s Action : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम कस्बे के…
Pakistan On War With India: 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्टों पर…
Image Source : AP वैभव सूर्यवंशी गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स के…
Last Updated:April 30, 2025, 21:45 ISTJio ने एक नया प्लान लॉन्च किया है जिसकी वैधता…