IAS Officer Transfer After how many days of service Know in Details UPSC

देश में जब कभी भी टॉप सर्विसेज की बात होती है तो सबसे ऊपर आईएएस का नाम जरूर आता है. हर साल लाखों कैंडिडेट्स यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी करते हैं लेकिन उनमें से चंद ही उम्मीदवार इस एग्जाम में सफल होते हैं. सफल उम्मीदवारों में से कुछ आईएएस, कुछ आईपीएस तो कुछ आईएफएस या अन्य किसी सेवा में जाते हैं. आइए आज हम आपको बताते हैं कि देश कि सबसे टॉप मानी जाने वाली भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में ट्रांसफर को लेकर क्या प्रावधान है. किस हिसाब से अफसरों का तबादला किया जाता है.  

तबादला कब और क्यों?

सामान्य तौर पर एक IAS अधिकारी को किसी जिले में कम से कम दो साल तक सेवा देने का मौका दिया जाता है. मगर किसी विशेष परिस्थिति जैसे कानून-व्यवस्था का बिगड़ना, प्रशासनिक असहमति या फिर राजनीतिक कारणों से अधिकारी का तबादला उससे पहले भी किया जा सकता है.

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (Department of Personnel and Training – DoPT) के अनुसार आईएएस के ट्रांसफर की प्रक्रिया केंद्रीय एवं राज्य सरकारों की सहमति से होती है. आमतौर पर ट्रांसफर राज्य सरकार ही करती है लेकिन अगर मामला केंद्र सरकार से जुड़ा हो तो अंतिम निर्णय केंद्र से लिया जाता है.

यह भी पढे़ं: 

सड़क किनारे बैठकर पंक्चर लगाते थे पिता, अब बेटे ने पास की UPSC परीक्षा- ऐसा रहा पूरा सफर

कहां होती है ट्रेनिंग?

बताते चलें कि यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) पास करने के बाद आईएएस कैंडिडेट्स को मसूरी में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है. यहां ट्रेनिंग लेने के बाद आईएएस अधिकारी जब अपने कैडर स्टेट में पहुंचते हैं तो प्रोबेशन पीरियड सर्व करना होता है. जहां उन्हें कलेक्टर के अंडर में काम करना होता है.  

यह भी पढे़ं: 

अब मनमर्जी से नहीं बढ़ा सकेंगे फीस! जानिए कब और कैसे बढ़ेगी स्कूल फीस, किसकी लेनी होगी मंजूरी

कितनी मिलती है सैलरी?

प्रोबेशन का समय पूरा हो जाने के बाद राज्य सरकार अफसर को जिलों में पोस्ट करती है. ऐसे में इन्हें जॉइंट मजिस्ट्रेट, एसडीएम जैसे पदों पर काम करना होता है. शुरुआत में आईएएस अफसर को 7वें वेतन आयोग के तहत 56,100 रुपये सैलरी मिलती है. इसके अलावा उन्हें विभिन्न सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं. जिनमें डीए, एचआरए, टीए आदि शामिल हैं.

यह भी पढे़ं: 

UPSC क्लियर करने के कितने दिन बाद कैंडिडेट्स को मिलती है सैलरी, कितनी होती है पहली तनख्वाह?

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

Aaj Ka Panchang 1 May 2025 Today Vinayak Chaturthi Muhurat yoga Rahu Kaal time Grah Nakshatra

Aaj Ka Panchang 1 May 2025: पंचांग देख कर कार्य करने की परंपरा हिंदू धर्म…

2 hours ago