Housefull 5 Teaser: बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर फ्रेंचाइजी हाउसफुल की पांचवी फिल्म आने वाली है. हाउसफुल 5 का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. अब इस मल्टीस्टारर फिल्म को देखने का इंतजार खत्म होने जा रहा है. हाउसफुल 5 का टीजर रिलीज हो गया है. इस टीजर में मेकर्स ने पूरी स्टारकास्ट को इंट्रोड्यूस करवा दिया है. फिल्म में टोटल 18 कलाकार नजर आने वाले हैं.
हाउसफुल 5 के टीजर के साथ मेकर्स ने पूरी स्टारकास्ट से मिलवा दिया है. जिसमें सब अलग-अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस टीजर को बहुत पसंद किया जा रहा है. इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत 15 साल पहले हुई थी.
ऐसा है हाउसफुल 5 का टीजर
हाउसफुल 5 का टीजर अक्षय ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- ‘आज से 15 साल पहले…पागलपन शुरू हुआ! भारत की सबसे बड़ी फ्रैंचाइजी 5वीं किस्त के साथ वापस आ गई है, और इस बार यह सिर्फ अराजकता और कॉमेडी नहीं है…. बल्कि एक किलर कॉमेडी है! यहां पेश है Housefull5 का टीजर! फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.’ टीजर में पहले सारे एक्टर्स क्रूज पर दिखाए गए हैं. इसे देखकर लग रहा है कि सब मिलकर पार्टी करने के लिए क्रूज पर गए हैं. जहां पर एक मर्डर हो जाता है. मर्डर करने वाला किलर मौखाटा लगाए नजर आ रहा है. अब कौन ये किलर है इसे देखने के लिए फिल्म के रिलीज होने का इंतजार करना पड़ेगा.
ये है स्टारकास्ट
हाउसफुल 5 की लंबी चौड़ी स्टारकास्ट है. फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, संजय दत्त, फरदीन खान, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, निकितिन धीर, रंजीत, आकाशदीप साबिर, जैकलीन फर्नांडिज, नर्गिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह और सौंदर्या शर्मा नजर आने वाले हैं. इसके अलावा और कितने एक्टर्स हैं वो भी देखने वाला होगा. इतनी बड़ी स्टारकास्ट देखकर हर कोई चौंक गया है. टीजर में बस लाल परी गाना बैकग्राउंड में बजता नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें: Rubina Dilaik Battleground: ‘बैटलग्राउंड’ के लिए 15-16 घंटे शूटिंग करती हैं रुबीना दिलैक, बताया क्या था रियल चैलेंज
इस Video में हम Wagons Learning IPO के बारे में पूरी जानकारी देंगे, जिसमें IPO…
Last Updated:April 30, 2025, 16:52 ISTदिग्गज अभिनेता संजय खान के बेटे एक्टर जायद खान ने…
Image Source : FREEPIK टैनिंग/सनबर्न के लिए नेचुरल उपाय तेज धूप में बाहर निकलने की…
Last Updated:April 30, 2025, 16:37 ISTMumtaz On Yash Chopra: मुमताज ने खुलासा किया कि यश…
Last Updated:April 30, 2025, 16:35 ISTPM Modi Russia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 मई को मॉस्को…
Last Updated:April 30, 2025, 16:31 ISTHazaribagh Famous Street Food: हजारीबाग में 80 वर्षीय बालू मेवाड़…