धर्मशाला स्टेडियम का फाइल फोटो।
धर्मशाला में सर्दियों के दौरान पर्यटन उद्योग को नई ऊर्जा मिलने वाली है। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आईपीएल के तीन मैच होंगे। पंजाब किंग्स 4 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स से, 8 मई को दिल्ली कैपिटल्स से और 11 मई को मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी।
सर्दियों में होटल की बुकिंग 20% तक गिर गई थी। अब मैचों के दौरान यह 70% से ज्यादा होने की संभावना है। यह वृद्धि मुख्य रूप से लोअर धर्मशाला में देखने को मिलेगी। अपर धर्मशाला में मामूली बढ़ोतरी होगी। पालमपुर और आसपास के पर्यटन स्थलों को भी फायदा मिलेगा।
धर्मशाला होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्वनी बंबा के अनुसार वीकेंड के मैचों में पर्यटकों की संख्या ज्यादा रहेगी। कांगड़ा के पर्यटन विकास अधिकारी विनय धीमान और टैक्सी यूनियन ने भी व्यापार में तेजी की उम्मीद जताई है। प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर विभागों के साथ बैठक की है।
पंजाब किंग्स का धर्मशाला में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। टीम ने यहां 13 में से सिर्फ 5 मैच जीते हैं। टीम की आखिरी जीत 18 मई 2013 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ दर्ज हुई थी। 2023 और 2024 में यहां हुए चारों मैच टीम हार गई। अब टीम एक बार फिर धर्मशाला में अपनी किस्मत आजमाएगी।
स्टेडियम में सख्त सुरक्षा व्यवस्था, 30 से ज्यादा वस्तुएं रहेंगी बैन पुलिस प्रशासन और HPCA की ओर से स्टेडियम में सुरक्षा के मद्देनजर सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। HPCA के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि बीसीसीआई के दिशा-निर्देशों के अनुसार, स्टेडियम के भीतर कई वस्तुएं ले जाना प्रतिबंधित है। इन प्रतिबंधित वस्तुओं की जानकारी टिकट पर दर्शकों को पहले से दी जा रही है।
दर्शकों को सलाह दी गई है कि वे चांदी या लोहे के कड़े पहनकर न आएं, क्योंकि सुरक्षा जांच के दौरान इन्हें उतरवाना पड़ सकता है, और पहले की तरह उनके खोने की संभावना रहती है। स्टेडियम के भीतर खाद्य और पेय वस्तुएं उपलब्ध करवाई जाएंगी, इसलिए बाहर से कुछ लाना सख्त मना है।
Last Updated:May 01, 2025, 00:49 ISTCSK vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को…
Last Updated:May 01, 2025, 00:16 ISTबलराज साहनी के बारे में आप कितना जानते हैं, जिनके…
Last Updated:May 01, 2025, 00:00 ISTपंजाब किंग्स से हारकर चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल से बाहर हो…
नई दिल्ली. देश के अधिकांश भागों में मई के महीने में सामान्य से अधिक और…
UK supports India against Terror Attack : जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद…
Photo:FILE 5,33,63,160 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 7,65,33,972 शेयरों के लिए बोलियां हासिल हुईं। इलेक्ट्रिक…