CSK vs PBKS IPL 2025: आईपीएल 2025 में आज दो किंग्स आमने-सामने होंगे. चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की टीमों के बीच आज भिड़ंत होगी. यह मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम यानी चेपॉक में खेला जाएगा. पंजाब किंग्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में जहां पांचवें नंबर पर है. वहीं चेन्नई 10वें स्थान पर है.
प्लेऑफ की तरफ मजबूत कदम बढ़ाने के लिए पंजाब किंग्स हर हाल में आज जीत दर्ज करना चाहेगी और वापस टॉप-4 में जगह बनाना चाहेगी. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स साख बचाने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी. इस सीजन अभी तक चेन्नई की टीम 9 मैचों में सिर्फ 2 मुकाबले ही जीती है. वहीं पंजाब ने 9 मैचों में 5 मैच जीते हैं.
हेड टू हेड में कौन आगे?
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच हेड टू हेड में कांटे की टक्कर देखने को मिलती है. धोनी की चेन्नई ने पंजाब किंग्स को आईपीएल में 16 बार पटका है चो पंजाब ने भी चेन्नई को 15 बार चित किया है. वहीं पिछले सात मैचों की बात करें तो 6 बार पंजाब किंग्स ने बाजी मारी है. इस सीजन भी पंजाब की टीम चेन्नई को हरा चुकी है.
एम चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
एम चिदंबरम की पिच स्पिनर्स के लिए मुफीद रहती है. यहां पहले खेलने के बाद 180 से ज्यादा का स्कोर विनिंग टोटल माना जाता है. चेन्नई की टीम में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और नूर अहमद के रूप में बेस्ट स्पिनर्स की तिकड़ी है. वहीं पंजाब के पास युजवेंद्र चहल हैं. टॉस जीतने वाली टीम यहां लक्ष्य का पीछा करना पसंद कर सकती है, क्योंकि कुछ दिन पहले चेपॉक में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई को हराया था.
मैच प्रिडिक्शन
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच आज कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर चेन्नई का पलड़ा भारी दिखा रहा है, क्योंकि उन्हें होम एडवांटेज रहेगा. इस मैच में चेन्नई की जीत के चांस ज्यादा है.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- डेवाल्ड ब्रेविस, आयुष म्हात्रे, दीपक हुडा, सैम कर्रन, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), श्रेयस गोपाल/आर अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद और मथीशा पथिराना
इम्पैक्ट प्लेयर- अंशुल कंबोज/शेख रशीद
पंजाब किंग्स किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, अजमतुल्लाह उमरजई/जेवियर बार्टलेट, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल
इम्पैक्ट प्लेयर- हरप्रीत बराड़
Amul Milk Price: मदर डेयरी के बाद मशहूर अमूल डेयरी ने भी दूध के दामों…
Health & Wellness Priority in Job: भारत में नौकरी बदलने में ज्यादातर कर्मचारी हेल्थ और…
Shani ki Sade Sati: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि की साढ़ेसाती साढ़े सात साल तक…
@ForeignOfficePkपाकिस्तान की तरफ से कहा गया है कि नई दिल्ली ने बिना कोई सबूत पेश…
Last Updated:April 30, 2025, 19:48 ISTMango Shake Recipe: फर्रुखाबाद में गर्मी बढ़ने के साथ मैंगो…
Glenn Maxwell Ruled Out From IPL 2025: आईपीएल 2025 के बीच सफर में पंजाब किंग्स…