हाइलाइट्स
नई दिल्ली. बॉलीवुड में जायद खान का करियर कुछ खास सफल नहीं रहा. हिट की गारंटी वाले शाहरुख खान भी उनके करियर को बचा नहीं पाए. कई फ्लॉप देने के बाद आज वह फिल्मों से दूर हैं. लेकिन उनकी लाइफस्टाइल काफी लग्जरियस है.फिल्म मैं हूं ना के अलावा और किसी फिल्म में उनके रोल को कुछ खास पसंद नहीं किया गया.
जायद खान ने कहा कि शाहरुख खान के साथ डेब्यू ने उनके करियर को नया ‘आकार’ दिया था. वो रोल उनकी जिंदगी का सबसे बेहतरीन रोल है.साल 2004 में रिलीज हुई बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म ‘मैं हूं ना’ को 21 साल पूरे हो गए हैं. इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. फिल्म में शाहरुख खान के अलावा सुष्मिता सेन, सुनील शेट्टी, अमृता राव और जायद खान लीड रोल में नजर आए थे. अब जायद खान ने फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया शेयर की है.
सौतेला भाई बनकर बनाई थी पहचान
इस हिट फिल्म में जायद ने शाहरुख के सौतेले भाई लक्ष्मण का किरदार निभाया था, जिसे पूरा कॉलेज ‘लकी’ के नाम से जानता था. इस किरदार को एक्टर ने अपने दिल के बेहद करीब बताया. ‘मैं हूं ना’ में अपने सफल किरदार के बारे में जायद खान ने कहा, ‘मैं चाहे कोई भी किरदार निभाऊं, लकी हमेशा मेरे दिल में खास जगह रखेगा.’
जायद खान ने फिल्म के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि ‘मैं हूं ना’ ने उनकी जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया था. उन्होंने कहा, “21 साल बाद जब मैं ‘मैं हूं ना’ को देखता हूं, तो वह एक सपने जैसा लगता है.लकी’ के किरदार ने मेरी जिंदगी पूरी तरह बदल दी. आज भी फैंस मुझसे मिलते हैं और मुझे ‘लकी’ या ‘लक्ष्मण’ कहकर बुलाते हैं, मेरे डायलॉग्स की नकल करते हैं या मेरा वह सिग्नेचर स्वैग मूव करके दिखाते हैं. ये सब मेरे लिए बेहद खास है,F इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि शाहरुख सर के साथ काम करना और फराह खान के निर्देशन में काम करना मेरे लिए फिल्ममेकिंग की एक मास्टर क्लास जैसा था, जिसने मेरे पूरे करियर की दिशा तय की. ‘लकी’ का बागी अंदाज, उसका ट्रांसफॉर्मेशन और उसका स्टाइल, खासकर लंबे बालों में हाइलाइट्स, ढीली पैंट, बनियान और खुले शर्ट… ये सब पॉप कल्चर का हिस्सा बन गया था.’
बता दें कि एक्टर का कहना है कि 21 साल बाद भी मैं ईमानदारी से कह सकता हूं कि चाहे मैं कोई भी रोल करूं, ‘लकी’ हमेशा मेरे दिल में एक खास जगह रखेगा. वह सिर्फ मेरा बॉलीवुड डेब्यू नहीं था, बल्कि उस फिल्म के जरिए मैं दर्शकों के दिलों में भी उतर गया था. मैं दर्शकों से मिले प्यार के लिए आभारी हूं और दुआ करता हूं कि यह प्यार यूं ही बढ़ता रहे.’
Health & Wellness Priority in Job: भारत में नौकरी बदलने में ज्यादातर कर्मचारी हेल्थ और…
Shani ki Sade Sati: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि की साढ़ेसाती साढ़े सात साल तक…
@ForeignOfficePkपाकिस्तान की तरफ से कहा गया है कि नई दिल्ली ने बिना कोई सबूत पेश…
Last Updated:April 30, 2025, 19:48 ISTMango Shake Recipe: फर्रुखाबाद में गर्मी बढ़ने के साथ मैंगो…
Glenn Maxwell Ruled Out From IPL 2025: आईपीएल 2025 के बीच सफर में पंजाब किंग्स…
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जाति जनगणना के लिए…