महेश भट्ट हमेशा से ही काफी बेबाकी से अपनी बात रखते आए हैं. बेशक वो पर्सनल लाइफ ही क्यों न हो. शादीशुदा होकर महेश भट्ट का दिग्गज एक्ट्रेस परवीन बाबी संग अफेयर था. दोनों का करीब 3 साल का रिश्ता रहा. महेश भट्ट के अलावा परवीन बॉबी का अफेयर कबीर बेदी और डैनी डोंगजप्पा संग भी रहा. हालिया इंटरव्यू में महेश भट्ट ने अपने उस प्यार और ब्रेकअप के बारे में बातचीत की. उन्होंने बताया कि आखिर क्यों परवीन बाबी संग उनका रिश्ता टूट गया था.
महेश भट्ट ने ‘बीबीसी हिंदी’ संग बातचीत में कई बड़े खुलासे किए. उन्होंने ये भी दावा किया कि परवीन बाबी की शादी हो चुकी थी. मगर उनका पति पाकिस्तान चला गया था. ये बात उन्हें रिलेशनशिप में आने के बाद पता चली थी. इसी के साथ महेश भट्ट ने ब्रेकअप की वजह भी बताई.
जानवरी की तरह कोने में कांपती थीं परवीन बाबी…
महेश भट्ट ने कहा, ‘मैंने उन्हें (परवीन बाबी) बेहोश होते देखा. मैं उन्हें सेट पर छोड़कर आता शूट के लिए. मेकअप भी करवाया जाता. लेकिन जब मैं शाम में वापस आता तो देखता कि वह किसी जानवर की तरह कोने में कांप रही हैं. वह लगातार कहती थीं कि कोई मुझे मार देगा. वह सिजोफ्रेनिया नाम की बीमारी से सूझ रही थीं. ‘
दर्दनाक रहा रिलेशनशिप का अंत
महेश भट्ट ने ये भी कहा कि उन्होंने परवीन बाबी की बहुत मदद करने की कोशिश भी की. मगर इस तरह की बीमारी ने उन्हें जकड़ लिया था कि वह कुछ नहीं कर पाए. इसी तरह बहुत ही दर्दनाक तरह से उनका रिलेशनशिप भी टूट गया.
परवीन बाबी कबीर बेदी का रिश्ता
महेश भट्ट से पहले परवीन बाबी का रिश्ता कबीर बेदी संग था. उन्होंने भी रिश्ते में इस बीमारी के लक्षण एक्ट्रेस में दिखने लगे थे. महेश भट्ट ने इस बारे में बताया कि कबीर को नहीं पता था कि वह किसी मेंटल एलिमेंट से गुर रही हैं. उन्होंने तो पहली बार इटली में उनकी इस बीमारी का लक्षण पहली बार देखा.
क्यों हुआ महेश भट्ट का परवीन बाबी से ब्रेकअप
महेश ने कहा कि जब वे डेटिंग कर रहे थे तब परवीन शायद 26 साल की थी. जरा सी उम्र में उनकी हालत काफी खराब होने लगी थी.उन्होंने कहा कि कुछ समय बाद ही वह अपने आप ठीक होने लगी और यूजी कृष्णमूर्ति से मिलने से उन्हें हेल्प भी मिली. महेश ने कहा, “उन्होंने मुझसे कहा कि तुम्हारा साथ रहना असंभव है क्योंकि तुम कभी फिल्में नहीं छोड़ोगे और अगर वह फिल्में करती रही, तो वह बर्बाद हो जाएगी. वह आत्महत्या की ओर बढ़ रही थीं. लेकिन मेरे पास इतनी एनर्जी नहीं थी कि मैं वो सब दोबारा शुरू कर सकूं. इसलिए हम अलग हो गए.”
डिस्क्लेमर: यदि आप या आपके किसी जानने वाले को मदद की आवश्यकता हो, तो कृपया नीचे दिए गए किसी भी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें: मुंबई में आसरा (022-27546669), चेन्नई में स्नेहा (044-24640050), दिल्ली में सुमैत्री (011-23389090), गोवा में कूज (0832-2252525), जमशेदपुर में जीवन (065-76453841), कोच्चि में प्रतीक्षा (048-42448830) और मैत्री (0484-2540530), हैदराबाद में रोशनी (040-66202000), और कोलकाता में लाइफलाइन (033-64643267). ये संस्थाएं निःशुल्क सहायता प्रदान करती हैं.
Family History Diseases : आज के समय में लोगों को कई तरह की बीमारियां हो…
Vaibhav Suryavanshi Net Worth: आईपीएल इतिहास के सबसे छोटे प्लेयर वैभव सूर्यवंशी अपनी उम्र के साथ…
विक्की ललवानी के इंटरव्यू में मुमताज ने राजेश खन्ना संग बॉन्ड पर बात की. उन्होंने…
Last Updated:April 30, 2025, 13:49 ISTMuscles Strength prevent Diabetes: एक अध्ययन में यह बात सामने…
Food Recipe, लौकी तो वैसे सालभर ही बाजार में आने वाली सब्जी है, और ये…
नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को अपने सहयोगी कांग्रेस के इस दावे…