बिहार में अगले चार दिनों तक आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने इस दौरान ठनका गिरने की भी संभावना जताई है। कई जिलों में तेज रफ्तार से हवा चलने और वज्रपात को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है। बारिश की वजह से तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।
पटना मौसम विभाग ने राज्य के 20 जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। राजधानी पटना, गया, औरंगाबाद, रोहतास, बांका, जमुई, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, नालंदा, नवादा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधुबनी, दरभंगा, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, और पूर्वी चंपारण में भारी बारिश की संभावना है। 30 अप्रैल को तेज रफ्तार हवा के साथ ह आंधी-पानी और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।
IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, 30 अप्रैल को उत्तर-पूर्व, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व बिहार में आंधी-बारिश के साथ-साथ वज्रपात की संभावना है। वहीं, 1 और 2 मई को पूरे बिहार में 50-60 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। इस दौरान आंधी, बारिश और ठनके का खतरा रहेगा। इन सब मौसमी बदलाव के मद्देनजर राज्य मे कई जिलों में रेड तो कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 7 मई तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रह सकता है।
बता दें कि बिहार में पश्चिमी विक्षोम का प्रभाव के चलते अप्रैल महीने की शुरुआत में भारी बारिश हुई थी। इस दौरान जान-मान को भारी नुकसान हुआ था। वज्रपात की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो गई थी तो किसानों को भारी नुकसान हुआ था। बेमौसम बारिश से किसान के फसल बर्बाद हो गए थे। अब एक बार फिर बिहार में ‘आफत की बारिश’ का अलर्ट जारी किया गया है।
Health & Wellness Priority in Job: भारत में नौकरी बदलने में ज्यादातर कर्मचारी हेल्थ और…
Shani ki Sade Sati: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि की साढ़ेसाती साढ़े सात साल तक…
@ForeignOfficePkपाकिस्तान की तरफ से कहा गया है कि नई दिल्ली ने बिना कोई सबूत पेश…
Last Updated:April 30, 2025, 19:48 ISTMango Shake Recipe: फर्रुखाबाद में गर्मी बढ़ने के साथ मैंगो…
Glenn Maxwell Ruled Out From IPL 2025: आईपीएल 2025 के बीच सफर में पंजाब किंग्स…
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जाति जनगणना के लिए…