इन दिनों बाजार में नकली नोट काफी तेजी से फैल रहे हैं, खासकर 500 रुपये के नकली नोट. इन नोटों की खासियत ये होती है कि इसे इतने सफाई से बनाया जाता है कि और नकली में फर्क कर पाना आम इंसान के लिए मुश्किल हो गया है. यही कारण है कि सरकार की तरफ से CBI, SEBI और NIA जैसी एजेंसियों को अलर्ट जारी किया गया है.
इस अलर्ट में बताया गया था कि बाजार में 500 के ऐसे कई नकली नोट घूम रहे हैं जिन्हें पकड़ पाना बेहद ही मुश्किल है. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है, तो आप खुद 500 रुपये के नोट की सच्चाई पता कर सकते हैं, और वो भी घर बैठे, बिना किसी एक्सपर्ट की मदद के. चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने फोन से नोट की असलियत का पता लगा सकते हैं.
1. RBI का ‘MANI’ ऐप है सबसे आसान तरीका
RBI ने इस तरह की नकली नोटों की पहचान के लिए एक खास मोबाइल ऐप बनाया है, जिसका नाम है MANI (Mobile Aided Note Identifier). ये ऐप एंड्रॉइड और iPhone दोनों पर उपलब्ध है और इसका इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है.
आपको बस ऐप डाउनलोड करके फोन का कैमरा ऑन करना है और 500 रुपये के नोट को कैमरे के सामने लाना है. ऐप खुद-ब-खुद उस नोट को स्कैन करके बता देगा कि वह असली है या नहीं. सबसे अच्छी बात ये है कि इस ऐप को चलाने के लिए इंटरनेट की भी जरूरत नहीं है और ये फटे या गंदे नोट को भी पहचान सकता है.
2. कैमरे से देखें सिक्योरिटी फीचर
हर असली नोट पर कुछ खास पहचान होती है. जैसे कि सिक्योरिटी थ्रेड, वाटरमार्क, और कलर शिफ्टिंग इंक. आप अपने फोन के कैमरे से इन फीचर्स को पहचान सकते हैं. उदाहरण के लिए, 500 रुपये के नोट में बीच में एक चमकदार लाइन होती है, जिस पर ‘भारत’ और ‘RBI’ लिखा होता है. जब आप नोट को हल्का सा टेढ़ा करते हैं तो ये लाइन रंग बदलती है. इसके अलावा, गांधी जी की तस्वीर के पास एक वॉटरमार्क होता है, जो रौशनी में साफ दिखता है.
3. फोन की टॉर्च से करें UV टेस्ट
अगर आपके फोन की फ्लैश लाइट तेज है, तो आप एक छोटा सा UV टेस्ट भी कर सकते हैं. इसके लिए आप किसी पारदर्शी नीले या बैंगनी प्लास्टिक का टुकड़ा लेकर फ्लैश के ऊपर लगाएं. अब इस ‘जुगाड़ू UV लाइट’ को नोट पर डालकर देखें. असली नोट पर बने नंबर और थ्रेड हल्की नीली या हरी रोशनी में चमकते हैं. हालांकि, ये तरीका असली UV लाइट जितना सटीक नहीं है, इसलिए आप चाहें तो ऑनलाइन सस्ते UV लाइट भी खरीद सकते हैं.
4. जूम करके देखें माइक्रो-लेटरिंग
भारत के नोटों पर बहुत ही बारीक अक्षरों में कुछ शब्द छपे होते हैं, जिन्हें माइक्रो-लेटरिंग कहा जाता है. नकली नोटों में अक्सर ये सही से नहीं बनते. आप अपने मोबाइल कैमरे को जूम मोड में लाकर ध्यान से नोट के हिस्सों को देखें, जैसे गांधी जी के चश्मे के पास या नंबर के आसपास. यहां पर छोटे-छोटे अक्षरों में ‘RBI’, ‘भारत’ और ‘500’ जैसे शब्द छपे होते हैं. अगर ये साफ दिखें, तो नोट सही है.
आज के दौर में टेक्नोलॉजी की मदद से आप खुद नकली नोटों की पहचान कर सकते हैं. आपको बस थोड़ा ध्यान देना है और स्मार्टफोन का सही तरीके से इस्तेमाल करना है. अगली बार जब आपके हाथ में 500 का नोट आए, तो इन आसान तरीकों से उसकी जांच जरूर करें.
Last Updated:April 30, 2025, 10:31 ISTमहेश भट्ट ने परवीन बाबी संग अपने अफेयर और ब्रेकअप…
5 मिनट पहलेकॉपी लिंकसिंगर नेहा कक्कड़ मेलबर्न के एक कॉन्सर्ट के चलते विवादों से घिरी…
Rohit Sharma 38th Birthday Celebration with Wife Ritika Sajdeh: रोहित शर्मा आज 30 अप्रैल को…
इस्लामाबाद10 मिनट पहलेकॉपी लिंकपाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार देश के उप-प्रधानमंत्री भी हैं। (फाइल…
अक्षय तृतीया के दिन यानी 30 अप्रैल 24 कैरेट सोना प्रति दस ग्राम 97,693 रुपये…
Last Updated:April 30, 2025, 09:49 ISTVitamin D Deficiency Symptoms: शरीर में विटामिन D की कमी…