वित्त वर्ष 2024-25 के चौथी तिमाही के नतीजों के बाद बजाज फाइनेंस के शेयर में आज 5.5% की गिरावट है। नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) का शेयर दोपहर 12:25 बजे 8,605 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
Q4FY25 में कंपनी की कुल कमाई 18,469 करोड़ रुपए रही। ये पिछले साल की तुलना में 24% ज्यादा है। इस कमाई में ऑपरेशन से रेवेन्यू 18,457 करोड़ रुपए रहा।
टोटल इनकम में से खर्च, टैक्स और अन्य खर्चे घटा दें, तो कंपनी को चौथी तिमाही में 4,480 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। ये पिछले साल की तुलना में 17% बढ़ा है। बजाज फाइनेंस ने कल यानी मंगलवार (29 अप्रैल) को Q4FY25 के नतीजे जारी किए।
बजाज फाइनेंस का शेयर 6 महीने में 25% रिटर्न दिया
बजाज फाइनेंस का शेयर बीते 5 दिन में 7.90% और एक महीने में 1.02% गिरा है। लेकिन, पिछले 6 महीने में यह 24.96%, एक साल में 24.35% और इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 24.14% का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 5.34 लाख करोड़ रुपए है। ये आंकड़े बुधवार, 30 अप्रैल दोपहर 12:40 बजे के हैं।
इस साल में अब तक शेयर का परफॉर्मेंस कैसा रहा?
बजाज फाइनेंस का शेयर आज 0.13% की तेजी के साथ 9,105 रुपए पर बंद हुआ। बजाज फाइनेंस का शेयर पिछले 5 दिन में 1.2% गिरा है। 1 महीने में शेयर 5% और 6 महीने में 30% चढ़ा है। एक साल में कंपनी का शेयर करीब 33% चढ़ा है। कंपनी की मार्केट वैल्यू 5.64 लाख करोड़ रुपए है।
——————————-
ये खबर भी पढ़ें…
बजाज फाइनेंस का मुनाफा 17% बढ़कर ₹4,480 करोड़ हुआ: चौथी तिमाही में रेवेन्यू 24% बढ़ा; कंपनी ₹12 का स्पेशल और ₹44 का फाइनल डिविडेंड देगी
नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी यानी NBFC बजाज फाइनेंस लिमिटेड की चौथी तिमाही में कुल कमाई यानी टोटल इनकम 18,469 करोड़ रुपए रही। ये पिछले साल की तुलना में 24% ज्यादा है। कंपनी की इस कमाई में ऑपरेशन से रेवेन्यू 18,457 करोड़ रुपए रहा। वहीं जनवरी से मार्च तिमाही में कंपनी का टोटल खर्च 12,830 करोड़ रुपए और टोटल टैक्स 9,830 करोड़ रुपए रहा।
टोटल इनकम में से खर्च, टैक्स और अन्य खर्चे घटा दें, तो कंपनी को चौथी तिमाही में 4,480 करोड़ रुपए का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ। ये पिछले साल की तुलना में 17% बढ़ा है। बजाज फाइनेंस ने मंगलवार (29 अप्रैल) को जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY25, चौथी तिमाही) के नतीजे जारी किए हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
Hindi NewsBusinessAdani Power Q4 Results 2025: Adani Power Net Profit Declines 3.6% To Rs 2,637…
'मौत के मुंह से निकालकर बनाते हैं आतंकी, फिर कश्मीर में एंट्री', पाकिस्तानी सेना के…
3 मिनट पहलेकॉपी लिंकअक्षय तृतीया के अवसर पर बुधवार को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के…
Last Updated:April 30, 2025, 15:46 ISTसरगुजा के खजुरी गांव स्थित यादव होटल में 20 वर्षों…
कांग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया पोस्ट, जिसमें प्रधानमंत्री का सिर गायब दिखाया गया था, अब…
जम्मू-कश्मीर में बोर्ड परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों का इंतजार अब खत्म हो चुका है.…