Amrita Singh On Divorce: बॉलीवुड में कई ऐसे तलाक हुए हैं जिनके बारे में आज भी बात करते हैं. उनमें से एक सैफ अली खान और अमृता सिंह हैं. सैफ और अमृता 1991 में शादी के बंधन में बंधे थे. अमृता ने अपने से 12 साल छोटे सैफ अली खान से शादी की थी. दोनों ही अलग-अलग धर्मों से थे. ये शादी ज्यादा नहीं चल पाई और 13 साल बाद 2004 में दोनों का तलाक हो गया था. एक बार अमृता से पूछा गया था कि उनका तलाक ऐसी सबसे मुश्किल चीज है जो उन्होंने फेस की थी. इसके जवाब में अमृता ने कुछ ऐसा कहा था कि सुनकर हर कोई चौंक गया था क्योंकि उसके बाद वो अकेली पड़ गई थीं.
अमृता सिंह एक बार पूजा बेदी के शो में गई थीं. जहां पर पूजा ने अमृता से उनके तलाक के बारे में पूछा था. अमृता ने बताया गया कि तलाक नहीं बल्कि उनकी मां का जाना उनकी जिंदगी का सबसे मुश्किल समय है.
मां के जाने के बाद अकेली हो गई थीं अमृता
अमृता ने कहा था- मेरी जिंदगी का सबसे खराब समय तब था जब मेरी मैं मुझे छोड़कर चली गई थीं. वो एक आइडेंटिटी और पिलर मेरी जिंदगी की थी. मेरे पास मां के अलावा कोई और फैमिली नहीं थी. मैं एक टूटे हुए परिवार से थी और मेरे कोई भाई-बहन नहीं थे. मेरे पास सिर्फ मेरी मां थी और मैंने अपनी मां को अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल समय में खो दिया था. उनका जाना मेरे लिए बहुत मुश्किल था.
अमृता ने उसके आगे कहा- फिर जब इब्राहिम हुए तो वो बीमार हो गया था. वो मेरी जिंदगी का दूसरा सबसे मुश्किल समय था. तो मेरा तलाक जिंदगी में शॉक की प्रायॉरिटी लिस्ट में काफी नीचे आता है.
बता दें अमृता सिंह और सैफ अली खान के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं. तलाक के बाद अमृता ने अपने दोनों बच्चों की परवरिश अकेले की है. उन्होंने दोबारा शादी नहीं की.
ये भी पढ़ें: Jaat Worldwide Collection: ‘जाट’ बनी सनी देओल की दूसरी बड़ी फिल्म, तोड़ा ‘गदर’ का रिकॉर्ड
इस्लामाबाद5 मिनट पहलेकॉपी लिंक22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान लगातार…
नई दिल्ली5 मिनट पहलेकॉपी लिंकआतंकी तहव्वुर राणा को 10 अप्रैल को स्पेशल प्लेन से अमेरिका…
डियर गर्ल्स, दिखना है हॉट एंड ग्लैमरस तो फॉलो करें एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा का फिटनेस…
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बुधवार को यहां जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई…
Last Updated:May 01, 2025, 11:10 ISTMatka Momos: आपने आज तक कई तरह के मोमोज खाए…
Depression Signs: अगर आप डिप्रेशन में हैं तो आप अकेले नहीं हैं, दुनियाभर में करीब…