आईपीएल 2025 के सीजन में 48वां लीग मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बीच में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को केकेआर की टीम 14 रनों से जीतने में कामयाब रही। वहीं इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को भले ही हार का सामना करना पड़ा लेकिन फाफ डु प्लेसिस अपनी 45 गेंदों में 62 रनों की पारी दम पर एक बड़ा कारनामा करने में जरूर कामयाब हो गए जिसमें उन्होंने आईपीएल में एक खास लिस्ट में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने का काम किया है।
इंडियन प्रीमियर लीग में जहां अब तक के 18 सालों में युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है तो वहीं कुछ ऐसी भी प्लेयर हैं जिनका कमाल उनकी बढ़ती उम्र के साथ और भी ज्यादा देखने को मिला है, जिसमें एक नाम आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स टीम की तरफ से खेल रहे फाफ डु प्लेसिस का भी शामिल है। फाफ ने जहां केकेआर के खिलाफ मैच में अर्धशतकीय पारी खेली तो वहीं वह अब आईपीएल में 40 से अधिक उम्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। फाफ ने इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर को अब पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 40 की उम्र के बाद आईपीएल में कुल 8 मैच खेले थे और उसमें 23.42 के औसत से 164 रन बनाए थे। वहीं फाफ के नाम अब 5 मैचों में 33 के औसत से 165 रन दर्ज हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर एमएस धोनी काबिज हैं जिन्होंने आईपीएल में 40 से अधिक उम्र में 62 मैच खेले हैं और 31.04 के औसत से 714 रन बना चुके हैं।
फाफ डु प्लेसिस
फाफ डु प्लेसिस टी20 क्रिकेट में 40 से अधिक उम्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में अब पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी गए हैं। डु प्लेसिस ने अब तक 40 की उम्र के बाद से टी20 क्रिकेट में कुल 33 मैच खेले हैं, जिसमें वह 36.38 के औसत से 1128 रन बनाने में कामयाब हुए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 11 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर शोएब मलिक का नाम है जिन्होंने कुल 2201 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें
वैभव सूर्यवंशी के पास 4 साल 8 महीने का लंबा वक्त, तोड़ सकते हैं फ्रांस के बल्लेबाज का वर्ल्ड रिकॉर्ड
इंग्लैंड को मिला नया कप्तान, तीनों फॉर्मेट में संभालेंगी टीम की कमान
window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });
हैदराबाद के टॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ जैसे जूनियर एनटीआर, सामंथा, राम चरण, नागा चैतन्य और राणा दग्गुबाती…
<p style="text-align: justify;">अगर आपने हाल ही में गूगल प्ले स्टोर पर ऐप्स की गिनती की…
Health, जिमीकंद, जिसे हिंदी में सूरन या ओल भी कहा जाता है और अंग्रेज़ी में…
RSS Chief Mohan Bhagwat at Varanasi: संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) आज वाराणसी (Varanasi)…
Last Updated:April 30, 2025, 14:41 ISTCanada New PM Mark Carney: कनाडा को मार्क कार्नी के…
Hindi NewsCareerRecruitment Of Forest Range Officer In Bihar; Opportunity For Graduates, Salary Up To 1…