चेन्नई के लिए आईपीएल का ये सीजन काफी खराब गया है। टीम ने पहले 9 मैचों में से दो में ही जीत दर्ज कर पाई है। यही कारण है कि टीम इस वक्त तक आखिरी पायदान पर संघर्ष कर रही है। भले ही चेन्नई की टीम अभी तक आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ की रेस बाहर ना हुई है, लेकिन अब टीम के लिए वहां तक पहुंच पाना असंभव टाइप का है। इस बीच सवाल ये भी उठ रहे हैं कि एमएस धोनी क्या अगले साल भी आईपीएल खेलेंगे। ये बात सभी के मन में है। यही बात समझते हुए चेन्नई बनाम पंजाब मुकाबले से पहले धोनी से ये सवाल किया गया। इस पर धोनी ने मुस्कराते हुए अपनी बात भी रखी है।
एमएस धोनी इस वक्त आईपीएल में चेन्नई की कप्तानी कर रहे हैं। हालांकि शुरुआत में ये जिम्मेदारी रुतुराज गायकवाड के पास थी, लेकिन अचानक चोटिल होकर गायकवाड बाहर हो गए, इसलिए कप्तानी की जिम्मेदारी फिर से धोनी के कंधों पर आ गई है। धोनी इस वक्त करीब 44 साल के हो रहे हैं। ऐसे में धोनी के अगले सीजन में खेलने को लेकर सस्पेंस है।
इस बीच जब धोनी पंजाब के खिलाफ टॉस के लिए आए तो मैदान पर डैनी मोरिसन मौजूद थे। जैसे ही धोनी की बारी आई चेन्नई के स्टेडियम में जोर की गूंज उठी। आवाज इतनी तेज थी कि डैनी मोरिसन भी देखते रह गए। इसके बाद वे धोनी के पास गए और उनसे पूछा कि क्या वे अगले साल भी आईपीएल खेलते हुए नजर आएंगे। इस पर धोनी भी अपनी मुस्कार रोक नहीं सके। धोनी ने कहा कि उन्हें तो ये भी नहीं पता कि वे अगले मैच खेलेंगे कि नहीं। इसके बाद स्टेडियम एक बार फिर धोनी धोनी की गूंज उठी।
हालांकि धोनी इस मैच में टॉस हार गए और टॉस जीतकर पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। यानी चेन्नई की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। जब धोनी से आगे बात की गई तो उन्होंने कहा कि आईपीएल में हमें ज्यादा मैच अपने घर पर मिलते हैं, घर पर स्थितियों का पूरा फायदा उठाना चाहिए, जो इस बार टीम नहीं कर पाई। धोनी ने कहा कि हम ज्यादा बदलाव करने में विश्वास नहीं करते हैं, लेकिन इस बार काफी बदलाव करने पड़े। धोनी ने इसका कारण भी बताया। वे बोले कि इस बार खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, इसलिए ऐसा करना पड़ा। उन्होंने कहा कि आप एक दो खिलाड़ी इधर से उधर कर सकते हैं, लेकिन बीच सीरीज में करना भी हमारे लिए कारगर नहीं रहा। महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि बड़ी नीलामी के बाद ये पहला सीजन है, इसलिए खिलाड़ियों को समझने में कुछ देरी हो रही है।
window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });
Last Updated:May 01, 2025, 03:01 ISTअमूल अब ऑर्गेनिक चाय, चीनी और मसालों में कदम रखकर…
कराची2 मिनट पहलेकॉपी लिंकपहलगाम हमले के बाद बढ़ते तनाव के बीच अब पाकिस्तान ने ISI…
Last Updated:May 01, 2025, 00:42 ISTPAK CEASEFIRE VIOLATION: भारत और पाकिस्तान के बीच 778 किलोमीटर…
Last Updated:May 01, 2025, 00:49 ISTCSK vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को…
Last Updated:May 01, 2025, 00:16 ISTबलराज साहनी के बारे में आप कितना जानते हैं, जिनके…
Last Updated:May 01, 2025, 00:00 ISTपंजाब किंग्स से हारकर चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल से बाहर हो…