ऑरेंज कैप की रेस में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, विदेशी बल्लेबाज रह गए बहुत दूर

Image Source : PTI
साई सुदर्शन

आईपीएल में करीब करीब हर मैच के बाद जैसे अंक तालिका बदलती है, वैसे ही ऑरेंज कैप की लिस्ट भी बदल जाती है। काफी लंबे वक्त तक निकोलस पूरन इसमें बाजी मारते हुए नजर आए थे, लेकिन इसके बाद जब उनके बल्ले से रन नहीं बने तो वे काफी पीछे रह गए। इस बीच अभी की बात करें तो यहां पर भारतीय बल्लेबाजों का जलवा दिखाई दे रहा है। टॉप 4 पर भारतीय खिलाड़ी काबिज हैं, हालांकि अभी आने वाले वक्त में भी इसमें बदलाव होगा। 

साई सुदर्शन के पास है इस वक्त ऑरेंज कैप

आईपीएल ऑरेंज कैप की जंग काफी दिलचस्प होती जा रही है। अभी तक केवल 6 बल्लेबाज ही ऐसे हैं, जो 400 से ज्यादा रन आईपीएल के इस सीजन में बना सके हैं, उसमें से चार भारतीय खिलाड़ी हैं। विदेशी खिलाड़ी अब कहीं पीछे छूटते हुए नजर आ रहे हैं। इस वक्त 456 रन बनाकर गुजरात के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन पहले नंबर पर चल रहे हैं। वहीं विराट कोहली 443 रन बनाकर इस लिस्ट में अभी दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। सूर्यकुमार यादव ज्यादा पीछे नहीं हैं, वे 427 रन बनाकर तीसरे नंबर पर काबिज हैं। 

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज इस वक्त जॉस बटलर

भारत के यशस्वी जायसवाल ने भी पिछले कुछ मैचों में अच्छी पारियां खेली हैं। अब वे 426 रन बनाकर नंबर चार पर हैं। इस बीच विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो यहां पर जॉस बटलर इस वक्त बाजी मारते हुए दिख रहे हैं। जॉस ने अब तक इस साल के आईपीएल में 406 रन बनाए हैं। वहीं निकोलस पूरन 404 रन बनाकर छठे स्थान पर हैं। अभी इस लिस्ट का चाहे कोई भी हाल हो, लेकिन एक बड़ी किसी भी बल्लेबाज को टॉप पर पहुंचा सकती है। अभी तो आईपीएल भी काफी बाकी है, ऐसे में बदलाव की संभावना काफी ज्यादा है। 

मैचों के साथ ये जंग भी होगी दिलचस्प

आईपीएल में जो भी खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाता है, उसे ऑरेंज कैप दे दी जाती है, लेकिन ये पूरे सीजन बदलती रहती है। जब आईपीएल खत्म हो जाता है, तब परमानेंट ये कैप दी जाती है। इस बार भी ये जंग काफी दिलचस्प हो चली है और आने वाले वक्त में देखन मजेदार होगा कि किसी सिर पर ये कैप सजती है। ऐसे में आने वाले मुकाबलों में जब रोमांच होगा, वहीं ऑरेंज कैप को लेकर भी काफी आनंद आने वाला है।

Latest Cricket News

window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

अक्षय तृतीया पर आगरा में बरसी धन की लक्ष्मी, सोना व्यापारियों की हुई चांदी-चांदी, 150 करोड़ का बिका सोना

आगरा: अक्षय तृतीया पर आगरा के सर्राफा बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली है.…

13 minutes ago

भारत के एक्शन की आहट से पाकिस्तान की उड़ी नींद! ISI चीफ आसिम मलिक को बनाया NSA

Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने…

39 minutes ago