आईपीएल में करीब करीब हर मैच के बाद जैसे अंक तालिका बदलती है, वैसे ही ऑरेंज कैप की लिस्ट भी बदल जाती है। काफी लंबे वक्त तक निकोलस पूरन इसमें बाजी मारते हुए नजर आए थे, लेकिन इसके बाद जब उनके बल्ले से रन नहीं बने तो वे काफी पीछे रह गए। इस बीच अभी की बात करें तो यहां पर भारतीय बल्लेबाजों का जलवा दिखाई दे रहा है। टॉप 4 पर भारतीय खिलाड़ी काबिज हैं, हालांकि अभी आने वाले वक्त में भी इसमें बदलाव होगा।
आईपीएल ऑरेंज कैप की जंग काफी दिलचस्प होती जा रही है। अभी तक केवल 6 बल्लेबाज ही ऐसे हैं, जो 400 से ज्यादा रन आईपीएल के इस सीजन में बना सके हैं, उसमें से चार भारतीय खिलाड़ी हैं। विदेशी खिलाड़ी अब कहीं पीछे छूटते हुए नजर आ रहे हैं। इस वक्त 456 रन बनाकर गुजरात के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन पहले नंबर पर चल रहे हैं। वहीं विराट कोहली 443 रन बनाकर इस लिस्ट में अभी दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। सूर्यकुमार यादव ज्यादा पीछे नहीं हैं, वे 427 रन बनाकर तीसरे नंबर पर काबिज हैं।
भारत के यशस्वी जायसवाल ने भी पिछले कुछ मैचों में अच्छी पारियां खेली हैं। अब वे 426 रन बनाकर नंबर चार पर हैं। इस बीच विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो यहां पर जॉस बटलर इस वक्त बाजी मारते हुए दिख रहे हैं। जॉस ने अब तक इस साल के आईपीएल में 406 रन बनाए हैं। वहीं निकोलस पूरन 404 रन बनाकर छठे स्थान पर हैं। अभी इस लिस्ट का चाहे कोई भी हाल हो, लेकिन एक बड़ी किसी भी बल्लेबाज को टॉप पर पहुंचा सकती है। अभी तो आईपीएल भी काफी बाकी है, ऐसे में बदलाव की संभावना काफी ज्यादा है।
आईपीएल में जो भी खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाता है, उसे ऑरेंज कैप दे दी जाती है, लेकिन ये पूरे सीजन बदलती रहती है। जब आईपीएल खत्म हो जाता है, तब परमानेंट ये कैप दी जाती है। इस बार भी ये जंग काफी दिलचस्प हो चली है और आने वाले वक्त में देखन मजेदार होगा कि किसी सिर पर ये कैप सजती है। ऐसे में आने वाले मुकाबलों में जब रोमांच होगा, वहीं ऑरेंज कैप को लेकर भी काफी आनंद आने वाला है।
window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2023…
आगरा: अक्षय तृतीया पर आगरा के सर्राफा बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली है.…
Hindi NewsBusinessRules Change From 1 May 2025; ATM Transaction Rules | LPG, Petrol Diesel Priceनई…
Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने…
17 मिनट पहलेकॉपी लिंक गुजरात के खेड़ा जिले के कनीज गांव में बुधवार को नदी…
Hindi NewsJeevan mantraJyotishMasik Rashifal (Monthly Horoscope) | May Rashifal 2025, Monthly Zodiac Forecast: Singh Rashi,…