whatsapp started testing sticker reactions for messages media

प्रतिरूप फोटो

Social Media

Kusum । Apr 29 2025 11:06PM

अब WhatsApp कथित तौर पर अपने एंड्रॉयड ऐप पर मैसेज और मीडिया फाइल के लिए स्टिकर रिएक्शन जोड़ रहा है। ये फीचर एंड्रॉयड बीटा एंड्रायड 2.25.13.23 अपडेट के लिए WhatsApp पर मौजूद है जो गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के जरिए उपलब्ध है। टेस्टर्स इस फीचर को ट्राई नहीं कर सकते हैं क्योंकि अभी भी इस पर काम चल रहा है।

WhatsApp एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को स्टिकर का इस्तेमाल करके मैसेज और मीडिया पर रिएक्ट करने की सुविधा देता है। प्लेटफॉर्म पहले से ही इमोजी रिएक्ट का सपोर्ट करता है, जिससे यूजर्स ऐप पर किसी भी इमोजी का चयन करके किसी मैसेज पर अपनी भावनाओं को जाहिर कर सकते हैं। अब WhatsApp कथित तौर पर अपने एंड्रॉयड ऐप पर मैसेज और मीडिया फाइल के लिए स्टिकर रिएक्शन जोड़ रहा है। ये फीचर एंड्रॉयड बीटा एंड्रायड 2.25.13.23 अपडेट के लिए WhatsApp पर मौजूद है जो गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के जरिए उपलब्ध है। टेस्टर्स इस फीचर को ट्राई नहीं कर सकते हैं क्योंकि अभी भी इस पर काम चल रहा है। 

फीचर ट्रैकर WABetaInfo के एक ब्लॉग पोस्ट के अनुसार,  WhatsApp जल्द ही लोगों को स्टिकर का इस्तेमाल करके मैसेज और मीडिया पर रिएक्ट करने की सुविधा देगा। इससे यूजर्स मैसेज को टाइप किए बिना किसी मैसेज के बारे में जल्दी से रिएक्ट करने में मदद करेंगे। नया फीचर कथित तौर पर स्टिकर कीबोर्ड में उपलब्ध स्टिकर की पूरी सीरीज का सपोर्ट करेगा, जिसमें  WhatsApp के ऑफिशियल स्टिकर स्टोर से डाउनलोड किए गए स्टिकर भी शामिल हैं। 

फीचर ट्रैकर के अनुसार यूजर्स पहले से सेव गए स्टिकर के साथ-साथ एक्सटर्नल ऐप्स के जरिए इंपोर्ट किए गए थर्ड-पार्टी स्टिकर का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। एनिमेटेड स्टिकर को रिएक्ट के तौर पर सपोर्ट किया जाएगा, जिसमें लौटी फ्रेमवर्क का इस्तेमाल करके डिजाइन किए गए स्टिकर शामिल हैं। एनिमेटेड स्टिकर को शामिल करके वॉट्सऐप का टारगेट सामान्य स्टेबल इमोजी के मुकाबले में ज्यादा एक्सप्रेसिव और डायनेमिक विजुअल के साथ रिएक्शन को बढ़ाना है। इस फीचर को एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए वॉट्सऐप बीटा 2.25.13.23 पर तैयार किया गया था और अभी ये टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं है क्योंकि इस पर अभी काम चल रहा है। मैसेज और मीडिया के लिए स्टिकर रिएक्शन फिलहाल अन्य मैसेजिंग ऐप iMessage पर सपोर्टेड हैं। 

अन्य न्यूज़

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

India intends military action against Pakistan in next 24-36 hours say Pakistani minister | पाकिस्तान बोला- भारत 36 घंटे में हमला कर सकता है: सूचना मंत्री ने कहा- हमारे पास खुफिया जानकारी, अटैक हुआ तो जवाब देंगे

इस्लामाबाद9 मिनट पहलेकॉपी लिंकपाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार ने सोशल मीडिया पर…

22 minutes ago

is vaibhav suryavanshi not 14 years old his old interview video viral with accused of age fraud

Vaibhav Suryavanshi Age Fraud: वैभव सूर्यवंशी जब से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बने, उन पर…

38 minutes ago

Google announces harsh moves for its employees after job cuts know what

Google New Memo: सुंदर पिचाई के नेतृत्व वाली टेक कंपनी गूगल का हाल में वर्कप्लेस…

40 minutes ago