Social Media
फीचर ट्रैकर WABetaInfo के एक ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, WhatsApp जल्द ही लोगों को स्टिकर का इस्तेमाल करके मैसेज और मीडिया पर रिएक्ट करने की सुविधा देगा। इससे यूजर्स मैसेज को टाइप किए बिना किसी मैसेज के बारे में जल्दी से रिएक्ट करने में मदद करेंगे। नया फीचर कथित तौर पर स्टिकर कीबोर्ड में उपलब्ध स्टिकर की पूरी सीरीज का सपोर्ट करेगा, जिसमें WhatsApp के ऑफिशियल स्टिकर स्टोर से डाउनलोड किए गए स्टिकर भी शामिल हैं।
फीचर ट्रैकर के अनुसार यूजर्स पहले से सेव गए स्टिकर के साथ-साथ एक्सटर्नल ऐप्स के जरिए इंपोर्ट किए गए थर्ड-पार्टी स्टिकर का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। एनिमेटेड स्टिकर को रिएक्ट के तौर पर सपोर्ट किया जाएगा, जिसमें लौटी फ्रेमवर्क का इस्तेमाल करके डिजाइन किए गए स्टिकर शामिल हैं। एनिमेटेड स्टिकर को शामिल करके वॉट्सऐप का टारगेट सामान्य स्टेबल इमोजी के मुकाबले में ज्यादा एक्सप्रेसिव और डायनेमिक विजुअल के साथ रिएक्शन को बढ़ाना है। इस फीचर को एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए वॉट्सऐप बीटा 2.25.13.23 पर तैयार किया गया था और अभी ये टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं है क्योंकि इस पर अभी काम चल रहा है। मैसेज और मीडिया के लिए स्टिकर रिएक्शन फिलहाल अन्य मैसेजिंग ऐप iMessage पर सपोर्टेड हैं।
अन्य न्यूज़
इस्लामाबाद9 मिनट पहलेकॉपी लिंकपाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार ने सोशल मीडिया पर…
Last Updated:April 30, 2025, 08:20 ISTRaipur Karol Bagh Style Kulfi: दिल्ली की करोल बाग कुल्फी…
Last Updated:April 30, 2025, 08:20 ISTदुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर MrBeast ने अपने $700 मिलियन…
Khushi Mukherjee Trolled: एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं. इस बार वो…
Vaibhav Suryavanshi Age Fraud: वैभव सूर्यवंशी जब से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बने, उन पर…
Google New Memo: सुंदर पिचाई के नेतृत्व वाली टेक कंपनी गूगल का हाल में वर्कप्लेस…