दरअसल, इस ऐप को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने लॉन्च किया है. ‘सचेत’ एक मोबाइल ऐप है और इसे प्राकृतिक आपदाओं से बचने में मदद करने के लिए तैयार किया गया है. इसका सबसे पहला काम ये है कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में कभी भी प्राकृतिक आपदाओं की आशंका होते ही ये ऐप विभिन्न भाषाओं में रियल-टाइम अलर्ट भेजता है. चाहे भारी बारिश, चक्रवात, बाढ़ या भूकंप हो, सचेत ऐप ये सुनिश्चित करता है कि यूजर तक चेतावनियां तुरंत पहुंच जाएं.
ऐपल और एंड्रॉयड दोनों के लिए
ये ऐप ऐपल स्मार्टफोन और एंड्रॉयड दोनों के लिए मौजूद है. Sachet App को फोन में आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. एंड्रॉयड यूजर्स Google Play Store से और ऐपल फोन यूजर्स Apple App Store से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
Sachet App कैसे काम करता है?
Sachet App आपके स्मार्टफोन के GPS लोकेशन का उपयोग करके जियो-टार्गेटेड अलर्ट भेजता है. यह लगातार आपके वर्तमान स्थान के मौसम के पैटर्न, हवा की गति, बारिश और तापमान को ट्रैक करता है. अगर आपके क्षेत्र में किसी आपदा के संकेत मिलते हैं, तो ऐप तुरंत आपको एक नोटिफिकेशन भेजता है, जिससे आपको सावधानी बरतने के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है. खास बात यह है कि सभी अलर्ट आधिकारिक सरकारी स्रोतों से भेजे जाते हैं, जिससे जानकारी प्रामाणिक और विश्वसनीय होती है.
ऐप के अंदर आपदा सुरक्षा टिप्स
सचेत ऐप न केवल अलर्ट देता है, बल्कि आपदा से पहले, दौरान और बाद में क्या करना चाहिए, इस पर महत्वपूर्ण दिशानिर्देश भी देता है. चाहे वह भूकंप हो, बाढ़ हो, चक्रवात हो या गर्मी की लहर, ऐप सरल और व्यावहारिक सलाह देता है जो जीवन बचा सकती है.
कई भाषाओं को सपोर्ट करता है
हर नागरिक तक पहुंचने के महत्व को समझते हुए, सचेत ऐप कई भाषाओं को सपोर्ट करता है. इसमें हिंदी, अंग्रेजी समेत 12 भाषाएं शामिल हैं. इसमें क्षेत्रीय भाषाएं भी हैं. इससे महत्वपूर्ण जानकारी भारत के विभिन्न हिस्सों के लोगों के लिए सुलभ हो जाती है.
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जुलाई माह में विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इनमें…
Kathal Biryani Recipe in Hindi: अगर आप नॉनवेज नहीं खाते तो ये डिश आपकी फेवरेट…
Image Source : TWITTER @FADNAVIS_AMRUTA सीएम देवेंद्र फडणवीस ने परिवार के साथ 'वर्षा' बंगले में…
Esha Deol: बॉलीवुड की हॉरर-थ्रिलर फिल्म 'काल' को रिलीज हुए आज पूरे 20 साल हो…
इस Video में हम Wagons Learning IPO के बारे में पूरी जानकारी देंगे, जिसमें IPO…
Last Updated:April 30, 2025, 16:52 ISTदिग्गज अभिनेता संजय खान के बेटे एक्टर जायद खान ने…