हाइलाइट्स
नई दिल्ली. इस वक्त क्रिकेट जगत में एक ही खिलाड़ी बात हो रही है. वो हैं भारत की युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी. महज 14 साल की उम्र में इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू पर पहली बॉल पर छक्का लगाकर सुर्खियां बटोरने वाले इस बैटर ने गुजरात के खिलाफ धमाका कर दिया. महज 35 बॉ़ल पर सेंचुरी ठोक डाली. टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय बने. आईपीएल से पहले उन्होंने अपनी सबसे पसंदीदा खाने की चीज मटन को छोड़ दिया था.
इस महीने की शुरुआत में शार्दुल ठाकुर के खिलाफ शानदार छक्का मारकर उसने अपने आने की घोषणा की थी. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल डेब्यू किया और गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने तीसरे मैच में तूफानी सेंचुरी का रिकॉर्ड बना डाला. सोमवार को राशिद खान जैसे वर्ल्ड क्लास बॉलर को छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया.
यह इस बच्चे का टैलेंट ही है उनको इतनी कम उम्र में इस मुकाम तक पहुंचाया है. इस बच्चे ने अपने सपने को जीने के लिए इच्छा को मारा है. उसके बचपन के कोच मनोज ओझा ने बताया कि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को मटन और पिज्जा बहुत पसंद था लेकिन वजन न बढ़े इसलिए दोनों को उसकी डाइट से हटा दिया गया.
ओझा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया. “मटन नहीं खाना है उसको बताया गया है. पिज्जा उसके डाइट चार्ट से हटा दिया है. उसे चिकन और मटन बहुत पसंद है. वह बच्चा है, इसलिए उसे पिज्जा बहुत पसंद था. लेकिन अब वह इसे नहीं खाता. जब हम उसे मटन देते थे, चाहे जितना भी दें, वह सब खत्म कर देता था. इसलिए वह थोड़ा मोटा दिखता है.”
आगे उन्होंने कहा, “वह बेखौफ बल्लेबाज है. उसने बार-बार कहा है कि वह ब्रायन लारा को फॉलो करता है. वैभव में युवराज सिंह और ब्रायन लारा का मिश्रण है. उसकी आक्रामकता बिल्कुल युवराज जैसी है,”
Last Updated:May 01, 2025, 03:01 ISTअमूल अब ऑर्गेनिक चाय, चीनी और मसालों में कदम रखकर…
कराची2 मिनट पहलेकॉपी लिंकपहलगाम हमले के बाद बढ़ते तनाव के बीच अब पाकिस्तान ने ISI…
Last Updated:May 01, 2025, 00:42 ISTPAK CEASEFIRE VIOLATION: भारत और पाकिस्तान के बीच 778 किलोमीटर…
Last Updated:May 01, 2025, 00:49 ISTCSK vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को…
Last Updated:May 01, 2025, 00:16 ISTबलराज साहनी के बारे में आप कितना जानते हैं, जिनके…
Last Updated:May 01, 2025, 00:00 ISTपंजाब किंग्स से हारकर चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल से बाहर हो…