Trending Video: कथित तौर पर दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के कैंपस में लड़कियों के बीच कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. आमतौर पर पढ़ाई-लिखाई के माहौल के लिए मशहूर कैंपस अचानक जंग के मैदान में तब्दील हो गया, जब दो छात्राएं आपस में भिड़ गईं. लड़ाई इस कदर बढ़ी कि दोनों ने एक-दूसरे के बाल पकड़ लिए और मैदान में अखाड़ा स्टाइल में खींचातानी शुरू कर दी. बाल नोचे गए, घूंसे मारे गए तो वहीं झगड़ा छुड़ाने की जद्दोजहद में दूसरी लड़कियां भी इस झगड़े का शिकार होने से बाल बाल बचीं.
आसपास मौजूद बाकी छात्राएं तुरंत बीच-बचाव करने दौड़ीं, लेकिन दोनों बहनों का गुस्सा सातवें आसमान पर था. ना समझाने से फर्क पड़ा, ना पकड़ने से. ऐसा लग रहा था जैसे दोनों ने ठान लिया हो कि बिना किसी को धूल चटाए मानेगी नहीं. एक ने दूसरी का बाल खींचा तो दूसरी ने भी पलटकर वही हथियार आजमाया. कुछ देर तो ये नजारा देख भीड़ भी “ओ भाई, ओ भाई.” करती रही, फिर मामला बिगड़ता देख सबने मिलकर दोनों को अलग करने की कोशिश की.
https://twitter.com/gharkekalesh/status/1916404412739670136?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow
वीडियो भी तेजी से वायरल हो गया है जिसमें साफ दिख रहा है कि दोनों छात्राएं किसी बात पर बुरी तरह भड़की हुई हैं. कुछ साथी उन्हें पीछे खींचने की कोशिश कर रही हैं, कोई हाथ पकड़ता दिख रहा है, कोई बाल छुड़ाने की जद्दोजहद कर रहा है, मगर गुस्से में तमतमाई दोनों छात्राएं किसी की सुनने को तैयार नहीं थीं. देखने वालों के लिए ये पूरा सीन किसी फुल एंटरटेनमेंट शो से कम नहीं था.
यह भी पढ़ें: ESIC में स्पेशलिस्ट बनने का सुनहरा मौका, सैलरी मिलेगी 78,800; इस डेट तक करें अप्लाई
अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि दोनों के बीच लड़ाई किस बात पर शुरू हुई थी. कुछ लोग बता रहे हैं कि मामूली कहा-सुनी ने आग पकड़ी, तो कुछ का कहना है कि लव एंगल को लेकर बहस इतनी बड़ी कि हाथापाई तक जा पहुंची. वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल है जिस पर यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…इन्हें भेजो पाकिस्तान बॉर्डर पे, ये देंगी पाक को मुंहतोड़ जवाब. एक और यूजर ने लिखा…मां बाप सोच रहे होंगे कि हमारी बेटी पढ़ रही है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…हे भगवान, और क्या क्या देखना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: गरीबी को हराकर रची सफलता की कहानी, छाया कुमारी ने UPSC 2024 में लहराया परचम
Image Source : AP टिम फ्रीडे को सांपों से कटवाने का शौक है। न्यूयॉर्क: अमेरिका…
Last Updated:May 03, 2025, 08:50 ISTVitamin Deficiency & Teeth: कई लोगों के दांत जवानी में…
Last Updated:May 03, 2025, 08:46 ISTPolice Complaint Filed Against Sonu Nigam: पॉपुलर सिंगर सोनू निगम…
Last Updated:May 03, 2025, 08:45 ISTIndia-Pakistan War Update: भारत-पाकिस्तान के बीच पहलगाम अटैक के बाद…
Shahid Afridi Controversial Statement: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी पहलगाम हमले को लेकर दिए…
Last Updated:May 03, 2025, 08:31 ISTRampur Famous Street Food: रामपुर में यूं तो कई स्ट्रीट…