हाइलाइट्स
Arti Singh renewed her saat pheras At Triyuginarayan Temple: कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन और गोविंदा की भांजी, एक्ट्रेस आरती सिंह की शादी पिछले ही साल धूमधाम से हुई थी. दीपक चौहान की दुल्हनिया बनी आरती की शादी में टीवी इंडस्ट्री के कई लोग नजर आए थे. शादी के एक साल बार आरती एक बार फिर सात फेरे लेते हुए नजर आई हैं. नहीं, ये आरती की दूसरी शादी नहीं है. बल्कि आरती ने अपने पति दीपक के साथ ही फिर से सात फेरे लिए हैं. लेकिन इन दोनों की ये दूसरी शादी कई मायने में खास थी. अक्सर शादी में दुल्हन को सिंदूर लगाया जाता है, पर यहां आरती अपने पति को सिंदूर लगाती और दीपक अपनी पत्नी के पैर छूते हुए नजर आए. हालांकि ये शादी मुंबई में किसी आलीशान होटल में नहीं बल्कि उत्तराखंड के उस आलौकिक मंदिर में हुई, जिसकी महिमा बेहद खास है. हम बात कर रहे हैं त्रियुगीनारायण मंदिर की.
आरती सिंह ने अपनी इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. आरती ने कैप्शन में लिखा, ‘त्रियुगीनारायण मंदिर… उत्तराखंड, जहां भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. आज भी वहां वह पवित्र अग्नि अनंतकाल से जल रही है. दीपक का सपना था कि वह वहीं विवाह करे और भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त करें. इसलिए, हमारी पहली एनीवर्सरी पर हमने फिर से वही कपड़े पहनकर, जो हमने अपने फेरों में पहने थे, अपने वचनों को फिर से लिया.’
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘यह एक दिव्य अनुभव था. माता पार्वती और भगवान शिव हम पर अपनी कृपा बनाए रखें और हमें हर बुरी नजर से बचाएं. अपनी शादी की ये पहली एनीवर्सरी हमेशा यादगार रहती है और हम इस एहसास को कभी नहीं भूल पाएंगे.’ वीडियो में दीपक और आरती पूरी श्रद्धा से एक बार फिर शादी करते नजर आ रहे हैं. आरती के हाथों में मेहंदी भी रची हुई है.
Last Updated:May 01, 2025, 00:42 ISTPAK CEASEFIRE VIOLATION: भारत और पाकिस्तान के बीच 778 किलोमीटर…
Last Updated:May 01, 2025, 00:49 ISTCSK vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को…
Last Updated:May 01, 2025, 00:16 ISTबलराज साहनी के बारे में आप कितना जानते हैं, जिनके…
Last Updated:May 01, 2025, 00:00 ISTपंजाब किंग्स से हारकर चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल से बाहर हो…
नई दिल्ली. देश के अधिकांश भागों में मई के महीने में सामान्य से अधिक और…
UK supports India against Terror Attack : जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद…