Categories: यात्रा

खुला स्वर्ग का रास्ता! PM मोदी के कारण बढ़ी भीड़, एक व्यक्ति के 50 हजार, मची होड़

Last Updated:

Adi Kailash Yatra 2025 : 14 मई से शुरू हो रही ये यात्रा न सिर्फ एक तीर्थ है, बल्कि श्रद्धा, रोमांच और प्रकृति का अनूठा संगम भी है. श्रद्धालु इस बार देहरादून से हेलीकॉप्टर सेवा का विकल्प भी चुन सकते हैं.

X

14 मई से शुरू हो रही है आठ दिवसीय आदि कैलाश यात्रा

हाइलाइट्स
  • आदि कैलाश यात्रा 14 मई से शुरू होने जा रही है.
  • यात्रा का पैकेज 50 हजार रुपये प्रति व्यक्ति है.
  • पीएम मोदी के कारण इस जगह की लोकप्रियता बढ़ी.

Adi kailash yatra/नैनीताल. उत्तराखंड की वादियों में स्थित आदि कैलाश और ओम पर्वत अब श्रद्धालुओं के लिए पहले से कहीं अधिक सुलभ हो गए हैं. 14 मई से आदि कैलाश यात्रा 2025 की शुरुआत हो रही है, जो न सिर्फ एक तीर्थ यात्रा है, बल्कि श्रद्धा, रोमांच और प्रकृति का अद्भुत संगम भी है. आठ दिनों की ये यात्रा हल्द्वानी के काठगोदाम से शुरू होकर पिथौरागढ़, धारचूला, गुंजी, नाभी गांव, ओम पर्वत और आदि कैलाश होते हुए जागेश्वर और पाताल भुवनेश्वर तक पहुंचेगी. इस दौरान यात्री भोलेनाथ के दिव्य दर्शन के साथ-साथ हिमालय के भव्य दृश्य और स्थानीय लोक संस्कृति का भी अनुभव करेंगे.

कितने का है पैकेज

इस बार श्रद्धालु हेलीकॉप्टर सेवा का विकल्प भी चुन सकते हैं. देहरादून से पिथौरागढ़ तक हेलीकॉप्टर सेवा शुरू कर दी गई है, जिससे सफर और भी आरामदायक हो गया है. हालांकि, हेलीकॉप्टर सेवा पैकेज में शामिल नहीं है, लेकिन यात्री अलग से बुकिंग कर इसका लाभ उठा सकते हैं. काठगोदाम से शुरू होने वाली इस आठ दिन की यात्रा का पैकेज 50 हजार रुपये प्रति व्यक्ति तय किया गया है, जिसमें आवास, भोजन, वाहन, गाइड और इनर लाइन परमिट जैसी सभी सुविधाएं शामिल हैं.

इस बार दोगुनी बुकिंग

कुमाऊं मंडल विकास निगम के जीएम विजय नाथ शुक्ल ने बताया कि आदि कैलाश यात्रा 14 मई से शुरू हो रही है. पहले चरण में 8 बैच फाइनल किए जा चुके हैं. अन्य बैच भी जल्द निर्धारित किए जाएंगे. पिछली यात्रा की तुलना में इस बार दोगुने से अधिक श्रद्धालुओं ने बुकिंग कराई है. अब तक लगभग 400 से ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं. ये संख्या तेजी से बढ़ रही है. यात्रा के दौरान श्रद्धालु पार्वती सरोवर, गौरीकुंड, गणेश पर्वत, पांडव किला और गुंजी जैसे पवित्र स्थलों के दर्शन करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2023 में आदि कैलाश और ओम पर्वत दर्शन के बाद से इस यात्रा की लोकप्रियता में भारी वृद्धि हुई है. आदि कैलाश यात्रा के रजिस्ट्रेशन के लिए श्रद्धालु कुमाऊं मंडल विकास निगम की ऑफिशियल वेबसाइट www.kmvn.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नैनीताल स्थित कुमाऊं मंडल के कार्यालय में आकर भी बुकिंग करवाई जा सकती है.

homelifestyle

खुला स्वर्ग का रास्ता! PM मोदी के कारण बढ़ी भीड़, एक व्यक्ति के 50 हजार

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

अमूल का FMCG में विस्तार: ऑर्गेनिक चाय, चीनी और मसालों की नई शुरुआत.

Last Updated:May 01, 2025, 03:01 ISTअमूल अब ऑर्गेनिक चाय, चीनी और मसालों में कदम रखकर…

1 hour ago

भारत-पाकिस्तान सीजफायर उल्लंघन: पहलगाम हमले के बाद फौजें हाई अलर्ट पर

Last Updated:May 01, 2025, 00:42 ISTPAK CEASEFIRE VIOLATION: भारत और पाकिस्तान के बीच 778 किलोमीटर…

3 hours ago

Punjab Kings beat Chennai Super Kings: घर पर भी इज्जत नहीं बचा पाई धोनी की CSK, पंजाब किंग्स ने चार विकेट से हराया

Last Updated:May 01, 2025, 00:49 ISTCSK vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को…

3 hours ago