How to identify real Vs fake tea leaves: असली-नकली चाय पत्ती की पहचान कैसे करें, जानें 5 महत्वपूर्ण तरीके

Last Updated:

Tea leaves purity test at home: चाय की असली-नकली पहचान के लिए पानी में चाय पत्ती डालें, असली चाय धीरे रंग छोड़ेगी. टिशू पेपर पर पानी छिड़कें, गाढ़ा धब्बेदार रंग अशुद्धता दर्शाता है. खुशबू और स्वाद भी पहचान में …और पढ़ें

सभी वेरायटी की चाय पत्ती की अपनी एक खास तरह की खुशबू होती है.

हाइलाइट्स

  • असली चाय पत्ती पानी में धीरे रंग छोड़ेगी.
  • टिशू पेपर पर गाढ़ा धब्बेदार रंग अशुद्धता दर्शाता है.
  • असली चाय पत्ती की खुशबू और स्वाद नेचुरल होते हैं.

Fake and real tea leaves difference: चाय के शौकीनों की इस दुनिया में कोई कमी नहीं है. भारत में भी लाखों-करोड़ों लोग दूध वाली चाय पीना पसंद करते हैं. कुछ लोगों को तो चाय की इतनी बुरी लत होती है कि सुबह उठकर यदि एक कप गरमा गर्म चाय ना मिल जाए तो उनकी नींद ही नहीं टूटती है. खैर, चाय पीने के लिए आप अपनी पसंदीदा चाय पत्ती भी हर महीने खरीदते ही हैं. पैकेट वाली चाय पत्ती के साथ खुले में भी चाय पत्ती मिलने लगी है. लेकिन, आप जो चाय पी रहे हैं, उसमें डली चाय पत्ती (Tea leaves) की क्वालिटी कैसी है, क्या वह शुद्ध या असली है या फिर नकली तो नहीं? चाय की असली-नकली पहचान करने के तरीके.

असली-नकली चाय की पहचान कैसे करें
– आप पानी में चाय पत्ती की जांच करें. इसके लिए एक ग्लास ठंडे पानी में थोड़ी सी चाय पत्ती डालें. यदि चाय असली होगी तो वह पानी में रंग धीरे छोड़ेगी. नकली चाय पत्ती होगी तो वह सेकेंड में ही पानी का रंग गहरा कर देगी.

– आप टिशू पेपर पर भी चाय पत्ती की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. इसके लिए एक टिशू पेपर लें. उस पर थोड़ी सी चाय पत्ती डालें. अब इसके ऊपर थोड़ी सी पानी छिड़क दें. यदि सेकेंड भर में टिशू पेपर का रंग गाढ़ा धब्बेदार हो जाए तो फिर चाय पत्ती आपकी अशुद्ध है.

– सभी वेरायटी की चाय पत्ती की अपनी एक खास तरह की खुशबू होती है. यदि स्मेल करने पर किसी भी तरह का गंध न आए तो समझ लें कुछ तो गड़बड़ है.

– आप जो चाय पत्ती का इस्तेमाल कर रहे हैं, यदि वह असली हुई तो उसका टेस्ट नेचुरल होगा, वहीं, नकली चाय पत्ती का स्वाद कड़वा या आर्टिफिशियल लग सकता है. चाय पत्ती असली होगी तो उनकी पत्तियों का साइज, शेप सभी एक समान होगी और रंग भी डार्क ब्राउन, काला, गहरा लाल हो सकता है. नकली होगी तो हल्के रंग की होगी.

homelifestyle

कहीं आप नकली चाय पत्ती तो नहीं ले आए घर? 5 तरह से करें असली-नकली Tea की पहचान

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

one person died due to a fight between two relatives in mirzapur

Creative Commonपुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल राजीव को अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उसे…

36 minutes ago

Shubman Gill will be one of the best captains of Team India। राशिद खान ने शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है.

Last Updated:May 03, 2025, 18:30 ISTराशिद खान ने शुभमन गिल की कप्तानी की खूब तारीफ…

54 minutes ago