Gold Prices: देश में सोने की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. बीते 22 अप्रैल को सोने की कीमत ने पहली बार 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को पार कर लिया. इसके बाद भले ही सोने की कीमतों में कुछ कमी आई हो, लेकिन सोमवार 28 अप्रैल के मुकाबले मंगलवार 29 अप्रैल को सोने के दाम में करीब 400 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. ऊपर से 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया भी है. ऐसे में मई के महीने में शादियों के सीजन में लोगों को चिंताएं सताने लगी है कि अगर शादी के लिए बजट का अधिकतर हिस्सा गहने खरीदने में खर्च हो जाएंगे, तो बाकी का खर्चा कैसे मैनेज होगा.
बता दें कि मई के महीने में शादी के लिए 15 दिन शुभ हैं. अमूमन एक सामान्य भारतीय शादी में औसतन 5 लाख से 20 लाख रुपये तक का खर्च आता है. इसमें कार्ड से लेकर वेन्यू और उसकी सजावट, कपड़े, केटरिंग के भी खर्चें शामिल हैं. ऐसे में सोने की कीमतें बढ़ने से शादी के बजट पर असर पड़ रहा है. ऐसे में कई लोग गहनों पर अपने खर्च में कटौती कर रहे हैं या पुराने गहनों को बदलकर नए गहने खरीद रहे हैं. ऐसे में पुराने सोने की खरीद को भले ही बढ़ावा मिल रहा है, लेकिन नए सोने की मांग में कमी आ रही है.
बॉम्बे बुलियन एसोसिएशन के सदस्य और ज्वेलर संजय कोठारी ने बताया कि शादी-ब्याह के इस सीजन में 80 परसेंट ग्राहक पुराने गहनों को नया करवा रहे हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ मेकिंग चार्ज देना पड़ रहा है. लोग सोने के सिक्कों या बार को भी पिघलाकर गहने बना रहे हैं. इस महंगाई में सिर्फ उच्च आय वर्ग के लोग ही खरीदारी करते नजर आ रहे हैं.
न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा से बात करते हुए नोएडा की रुपा ने बताया, ”नवंबर में बेटी की शादी है और अचानक से सोने के दाम इतने बढ़ गए हैं कि अब कुछ समझ ही नहीं आ रहा है कि सोने की खरीदारी कैसे होगी?” चूंकि भारतीय शादियों में सोने एक परंपरा का हिस्सा है इसलिए कुछ महिलाएं मानती हैं कि सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद कुछ खरीद जरूरी है. भले ही 10 ग्राम की जगह 5 ग्राम सोना खरीदे.
सोने के रिकॉर्ड हाई कीमत को लेकर दुकानदारों के भी माथे पर शिकन हैं. उनका कहना है कि ग्राहक आ तो रहे हैं, लेकिन बस दाम पूछकर लौट जा रहे हैं. ऐसे में खरीदारी में भारी गिरावट आई है. इंडियन बुलियन एसोसिएशन के मुताबिक, भारत में आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 96,320 रुपये है.
ये भी पढ़ें:
कंगाली से गुजर रहे पाकिस्तान ने IMF के सामने फिर फैलाई झोली, मांगी 1.3 अरब डॉलर की मदद
Hindi NewsJeevan mantraJyotishMasik Rashifal (Monthly Horoscope) | May Rashifal 2025, Monthly Zodiac Forecast: Singh Rashi,…
Rinku Singh Kuldeep Yadav Controversy: कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया…
Last Updated:May 01, 2025, 05:45 ISTRabi Crop Store Tips: रबी फसल का भंडारण से पहले…
Image Source : FILE फोन में नहीं चल रहा इंटरनेट कई बार ऐसा होता है,…
12 मिनट पहलेकॉपी लिंकवेटरन एक्ट्रेस मुमताज और यश चोपड़ा फिल्म 'आदमी और इंसान' में साथ…
Hindi NewsBusinessBusiness News Update; Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel, Amul Milkनई दिल्ली9 मिनट पहलेकॉपी…