हाइलाइट्स
नई दिल्ली. क्या हो अगर आपका फोन सिर्फ एक फोन न होकर एक शानदार लक्जरी पीस हो, जो स्पोर्ट्स कार की तरह सबका ध्यान खींचे? आपको इस बात पर यकीन नहीं होगा, लेकिन ये सच है. एक विदेशी कंपनी ने iPhone 16 Pro मॉडल को ऐसा ट्रांसफॉर्म किया है, जिसका लुक और दाम देकर आपका मुंह खुला रह सकता है. जी हां, Caviar नाम के एक विश्व प्रसिद्ध लक्जरी कस्टम ब्रांड ने iPhone 16 Pro मॉडल को नया लुक देने के लिए इस पर 24-कैरेट सोने की चादर लपेट दी है.
इनकी कीमत भारतीय सड़कों पर चलने वाली कई कारों से भी ज्यादा है. सबसे खास बात ये है कि इन्हें हाथों से बनाया गया है. हस्तनिर्मित ये डिवाइस सिर्फ टेक्नोलॉजी नहीं हैं, बल्कि पहनने लायक कला हैं, जो एक साथ धन, प्रतिष्ठा और आध्यात्मिक सुंदरता को दर्शाते हैं. भारत के लिए खासतौर पर जो मॉडल तैयार किए गए हैं, उन्हें देखकर आपको जरूर वाओ वाली फीलिंग आएगी.
जब एक iPhone की कीमत एक हैचबैक जितनी हो
जी हां, आपने सही पढ़ा. Caviar की नई अल्ट्रा-प्रीमियम Spiritual Heritage कलेक्शन में iPhone 16 Pro के सुनहरे वर्जन शामिल हैं, जिनकी कीमत $8,340 (लगभग ₹7.01 लाख) से शुरू होती है. अगर आप सबसे शानदार 1TB iPhone 16 Pro Max “Om” एडिशन लेना चाहते हैं, तो आपको $10,700 (लगभग ₹8.99 लाख) खर्च करने के लिए तैयार रहना होगा. यह कीमत लगभग एक Maruti Suzuki Swift या Tata Punch के बराबर है.
आध्यात्मिकता और विलासिता का संगम
Caviar ने स्पिरिचुअल हेरिटेज कलेक्शन में तीन डिजाइन पेश किए गए हैं – रेवेरेन्स, मदीना और ओम, जो सांस्कृतिक रूपांकनों और पवित्र प्रतीकों पर आधारित हैं. खासकर ओम वेरिएंट अपनी कमल-नक्काशीदार सिल्वर टाइटेनियम बैकप्लेट, बनावट वाले रंगों और प्रतिष्ठित ओम प्रतीक के साथ सबसे अलग नजर आता है, जो इसे एक शांतिपूर्ण और भव्य रूप देता है.
कैसे खरीदें ?
अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आप Caviar की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं. बता दें कि 24 कैरेट सोने वाले iPhone 16 Pro मॉडल के फीचर और स्पेसिफिकेशन में कोई अंतर नहीं है.
कुछ ही क्षण पहलेकॉपी लिंकजावेद अख्तर ने हाल ही में पाकिस्तानी कलाकारों पर लगे बैन…
नई दिल्ली10 मिनट पहलेकॉपी लिंकगृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को नई दिल्ली के कैलाश कॉलोनी…
01 करेला, भले ही अपनी कड़वाहट के लिए जाना जाता हो, लेकिन ये सेहत का…
TEETH CARE: डॉ. सुकेशी, पारस हॉस्पिटल, रांची के अनुसार, 1-2 मिनट सही तरीके से ब्रश…
पाकिस्तान जानता है कि पहलगाम हमले के बाद से भारत बहुत गुस्से में है। पाकिस्तान…
Travels, बच्चों के भी स्कूल की गर्मियों की छुट्टियां होने ही वाली हैं. तो आप…