डॉ. प्रताप चंद्र रेड्डी: 1 रुपये में इलाज से अपोलो हॉस्पिटल्स तक का सफर

Success Story: अपोलो हॉस्पिटल आज एक जाना-माना नाम है. यह भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट हॉस्पिटल नेटवर्क है. इसकी ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, देशभर में इसके 73 से अधिक अस्पताल हैं. 11,000 डॉक्टर मरीजों के इलाज के लिए कार्यरत हैं. 2,300 डायग्नोस्टिक सेंटर हैं, 700 से अधिक क्लिनिक हैं और 6,500 से ज्यादा फार्मेसी हैं. इतना बड़ा नेटवर्क दूसरे किसी अस्पताल का नहीं है. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इसके संस्थापक डॉ. प्रताप चंद्र रेड्डी ने मात्र 1 रुपये की फीस लेकर मरीजों का इलाज किया है. डॉ. रेड्डी का एक ही सपना था कि लोगों का दर्द मिटाया जाए. आज की कहानी डॉक्टर प्रताप चंद्र रेड्डी पर केंद्रित है, जिन्हें पद्म विभूषण पुरस्कार से नवाजा जा चुका है. चलिए जानते हैं उन्होंने कैसे इतना बड़ा अस्पताल नेटवर्क स्थापित कर दिया.

1933 में आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव अरगोंडा में एक बच्चा पैदा हुआ. उसने अपना उद्देश्य लोगों के दुख-दर्द को मिटाने को ही बनाया. उसी बच्चे को बाद में डॉ. प्रताप चंद्र रेड्डी के नाम से पहचाना गया. डॉक्टर बनने का अपना सपना पूरा करते हुए वह अरगोंडा के पहले व्यक्ति बने, जिन्होंने बोस्टन के मशहूर मैसाचुसेट्स जनरल हॉस्पिटल से कार्डियोलॉजी की पढ़ाई की. इससे पहले उन्होंने भारत से MBBS की डिग्री ली थी. फिर यूके के रॉयल कॉलेज से फैलोशिप भी ली. लेकिन एक दिन जब उन्होंने देखा कि भारत में एक बच्चा सिर्फ इसलिए मर गया, क्योंकि उसके परिवार के पास विदेश जाकर इलाज कराने के पैसे नहीं थे- तो उनका दिल पसीज गया.

बैंकों ने नहीं की मदद, जमीन गिरवी रखकर बनाया अस्पताल
1971 में डॉ. रेड्डी ने सबकुछ छोड़कर भारत लौटने का फैसला किया. उनके दिल में एक सपना था- भारत में दुनिया का सबसे अच्छा इलाज मिले और भारत में ही मिले. लेकिन रास्ता आसान नहीं था. न बैंक मदद को तैयार थे, न सरकार. उन्होंने अपने परिवार की 3 करोड़ की जमीन गिरवी रखी और 1983 में चेन्नई में अपोलो हॉस्पिटल की नींव रखी. पहले अस्पताल में सिर्फ 150 बेड से शुरुआत की गई.

भारत में उस समय बहुत कम अच्छे डॉक्टर थे. अब सपने को पूरा करने के लिए अच्छे डॉक्टरों की जरूरत तो थी ही. ऐसे में डॉ. रेड्डी खुद अमेरिका गए और भारत से वहां जाकर काम करने वाले डॉक्टरों से गुज़ारिश की कि वे अपने देश लौट आएँ और अपने लोगों का इलाज करें. धीरे-धीरे डॉक्टर उनके साथ जुड़ने लगे और अस्पताल का विस्तार होता गया.

आखिरकार, उनकी मेहनत रंग लाई. तीन साल में अपोलो हॉस्पिटल मुनाफे में आ गया. इसके बाद उन्होंने कई शहरों में हॉस्पिटल खोले, जिनमें अहमदाबाद, बिलासपुर, मैसूर, कोलकाता जैसी जगहें शामिल थीं.

धीरे-धीरे ग्रुप ने बढ़ाए अपने कदम
2003 तक अपोलो का कारोबार 300 करोड़ पार कर गया था. फिर अपोलो भारत का पहला हॉस्पिटल ग्रुप बना जो शेयर बाजार में लिस्ट हुआ. और फिर तो जैसे सपनों को पंख लग गए. 2014 में उन्होंने एक फार्मेसी चेन खरीदी और उसे Apollo Pharmacy बना दिया गया. 2015 में घर बैठे इलाज की सुविधा शुरू की, जिसे अपोलो होमकेयर (Apollo HomeCare) नाम दिया गया. 2020 में डिजिटल हेल्थ प्लेटफॉर्म Apollo 24/7 लॉन्च किया, जिसने दो साल में 1 करोड़ से ज्यादा लोग जोड़ लिए.

2022 तक अपोलो 70 से ज्यादा हॉस्पिटल्स, 10,000 बेड, 6000 फार्मेसी स्टोर्स, और 120 से देशों के मरीजों का भरोसा जीत चुका था. दुनियाभर के लोग भारत को हेल्थ का हब मानने लगे और यहां आकर इलाज कराने लगे. जैसे-जैसे भारत की पहचान हेल्थ हब की बन रही है, अपोलो हॉस्पिटल भी अपने कदम बढ़ा रहा है.

अब मार्केट कैप 1 लाख करोड़ के पार
26 अप्रैल 2024 को अपोलो ने एक और बड़ा मुकाम हासिल किया. अस्पताल 22,000 करोड़ वैल्यू के साथ भारत का सबसे महंगा हॉस्पिटल ग्रुप बन गया. यह वैल्यूएशन शेयर बाजार में अपोलो के शेयर में आई तेजी की वजह से बनी. निवेशकों ने खूब भरोसा जताया. फिलहाल अपोलो हॉस्पिटल इंटरप्राइजेज लिमिटेड की मार्केट कैप 1,00,820 करोड़ रुपये है. मार्केट कैप के हिसाब से आज (28 अप्रैल 2025 तक) केवल मैक्स हेल्थकेयर उनसे ऊपर है, जिसकी मार्केट कैप 1,07,975.79 करोड़ रुपये है.

डॉ. प्रताप चंद्र रेड्डी अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप के चेयरमैन के तौर पर काम कर रहे हैं. 92 वर्ष की आयु के होने के बावजूद वे आज भी हर दिन 20 घंटे तक काम करते हैं, ताकि सबको विश्वस्तरीय हेल्थकेयर सुविधा मिल सके. कई मीडिया रिपोर्ट्स में कवर किया गया है कि डॉ. प्रताप चंद्र रेड्डी पिछले 30 सालों से अपने गांव अरगोंडा में 10,000 से ज्यादा मरीजों का सिर्फ 1 रुपये में इलाज कर चुके हैं. जहां एक तरफ उन्होंने भारत को वर्ल्ड क्लास हेल्थकेयर दिया, वहीं दूसरी तरफ अपने गांव के गरीब मरीजों के लिए अपने सपने को जिंदा रखा है.

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

कैनेरा बैंक का Canara Robeco IPO: निवेशकों के लिए सुनहरा मौका?

Last Updated:May 01, 2025, 23:02 ISTकैनेरा बैंक की एसेट मैनेजमेंट कंपनी Canara Robeco IPO लाने…

35 minutes ago

फिर बदल गई ऑरेंज कैप, इन खिलाड़ियों ने बना दिए 400 से ज्यादा रन

Image Source : PTI सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा आईपीएल की ऑरेंज कैप फिर से…

1 hour ago

raid 2 thunderbolts kesari 2 jaat retro to thudarum hit the third case almost 2400 cr budget movies in indian cinema today

Indian Box Office: मई की शुरुआत होते ही भारतीय सिनेमा जगत में खुशहाली का रंग…

1 hour ago

ipl 2025 rajasthan royals pink jersey against mumbai indians know reason here

प्रतिरूप फोटो IPL XKusum । May 1 2025 10:10PMरॉयल्स टीम की ये पिंक जर्सी फ्रेंचाइजी…

1 hour ago