हाइलाइट्स
नई दिल्ली. मशहूर निवेशक आशीष कचोलिया मार्केट के उतार-चढ़ाव को भुनाने में माहिर है. एक बार फिर उन्होंने बाजार की अस्थिरता का भरपूर फायदा उठाया. वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में बाजार में आई गिरावट का भरपूर फायदा उठाया और अपने पोर्टफोलियो में 9 नए स्टॉक्स जोड़ लिए और पांच मौजूदा स्टॉक्स में अपने हिस्सेदारी बढा ली. जनवरी से मार्च 2025 के बीच सेंसेक्स और निफ्टी लगभग 1 फीसदी लुढक गया था. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों का तो और भी बुरा हाल हुआ था. मिडकैप इंडेक्स 10.5 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 15.5 फीसदी गिर गया था.
मार्च 2025 के अंत तक कचोलिया के पोर्टफोलियो में कुल 42 शेयर थे, जिनकी कुल बाजार कीमत करीब 2,088 करोड़ रुपये थी. आशीष कचोलिया ने सबसे बड़ा दांव शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स में है, जिसमें उनके पास 14.79 लाख शेयर (3.22% हिस्सेदारी) हैं, जिनकी कीमत लगभग 270.26 करोड़ रुपये आंकी गई है. सफारी इंडस्ट्रीज इंडिया में कचोलिया के पास 1.84% फीसदी हिस्सेदारी है, जिसकी कीमत करीब 177.89 करोड़ रुपये है. वहीं,बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज में 18.66 लाख शेयर हैं, जिनकी कीमत 119.33 करोड़ रुपये बताई गई है.
ये भी पढ़ें- भारत-पाक जंग से बेफिक्र FII, पिछले 8 सेशन से लगातार कर रहे हैं निवेश
आशीष कचोलिया ने इन शेयरों पर लगाया दांव
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आशीष कचोलिया ने मार्च तिमाही में 9 नई कपंनियों में निवेश किया. डीयू डिजिटल ग्लोबल (DU Digital Global) के 62.72 लाख शेयर कचोलिया ने खरीदे, जिससे कंपनी में उनकी हिस्सेदारी करीब 9 फीसदी हो गई. इसकी बाजार कीमत लगभग 29.07 करोड़ रुपये है. कचोलिया ने इनफिनियम फार्माकैम के 7.2 लाख शेयर, सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स के 4.31 लाख शेयर खरीदे. कचालिया ने बीईडब्लयू इंजीनियरिंग में 9.33 करोड़, कान्कार्ड कंट्रोल सिस्टम्स में 8.55 करोड़, क्वालिटेक लैब्स में 11.76 करोड़, श्री ओएसएम ई-मोबिलिटी में 4.97 करोड़, मेगाथर्म इंडक्शन में 8.62 करोड़, नमन इन-स्टोर इंडिया में 6.05 करोड़ और टीबीआई कॉर्न में 5.93 करोड़ रुपये लगाए हैं.
मौजूदा होल्डिंग्स में भी किया इजाफा
आशीष कचोलिया ने न केवल नए शेयर मार्च तिमाही में खरीदे बल्कि अपने पांच मौजूदा स्टॉक्स में भी हिस्सेदारी बढ़ाई. एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज के करीब 1 लाख नए शेयर खरीदे. इससे कपंनी में उनकी हिस्सेदारी 23.79 लाख से बढ़कर 24.79 लाख शेयर हो गई. वहीं, बीटा ड्रग्स के 27,800 शेयर, टेनफेक इंडस्ट्रीज के 40,000 शेयर, ज्योति स्ट्रक्चरर्स में राइट्स इश्यू के जरिए 62.31 लाख शेयर और जेग्गल प्रिपेड ओसियन सर्विसेज के 1 लाख शेयर खरीदे. आशीष कचोलिया ने मार्च तिमाही में छह अन्य कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी घटाई भी है.
Jagmeet Singh loss big blow to Khalistan movement in Canada: जगमीत सिंह और उनकी न्यू…
कनाडा में परमानेंट रेजीडेंस का मौका, एक्सप्रेस एंट्री ड्रॉ के नतीजों की हो गई घोषणा,…
Amit Shah on Caste Census : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देश में जातीय जनगणना…
चारू असोपा इन दिनों अपनी बेटी जियाना के साथ बिकानेर में हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया…
नई दिल्ली12 मिनट पहलेकॉपी लिंकरोबोटिक डॉग चंपक। इसे BCCI ने IPL के मौजूदा सीजन में…
दिल की सेहत पर भारी पड़ सकता है आपका गुस्सा, बढ़ता है हार्ट अटैक का…