सलमान खान ने पूल में उतरकर शर्टलेस तस्वीरें की शेयर
दरअसल सोमवार रात को इंस्टाग्राम पर सलमान ने शर्टलेस तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की, जिसमें वे स्विमिंग पूल में आराम करते हुए अपनी शानदार बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रहें है. सलमीन खान की इन शर्टलेस तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. फैंस भी एक्टर की जबरदस्त फिजिक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
तस्वीरों में सलमान हमेशा की तरह डैशिंग लग रहे हैं. पहली तस्वीर में वे शर्टलेस हैं और उनकी पीठ कैमरे की तरफ है, जिससे उनकी अच्छी टोन वाली मसल्स फ्लॉन्ट हो रही हैं. दूसरी तस्वीर में अभिनेता के चेहरे की झलक मिलती है, जिसमें वे कैमरे से दूर देखते हुए पानी में पोज देते नजर आ रहे हैं. तीसरी तस्वीर में सलमान के गीले बाल और तराशी हुई बॉडी को क्लोज-अप में दिखाया गया है, जिससे इंटरनेट का पारा हाई हो गया है.
सलमान खान ने लिखा- ‘ईलो जी सनम हम आ गए’
सलमान खान ने अपनी पोस्ट में मजेदार ट्विस्ट एड करते हुए फिल्म अंदाज अपना अपना का गाना ‘ईलो जी सनम हम आ गए’ का जिक्र किया, जो हाल ही में सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई है.
राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित और सलमान खान, आमिर खान, करिश्मा कपूर और रवीना टंडन स्टारर 1994 की कल्ट क्लासिक 25 अप्रैल को फिर से रिलीज़ हुई है. फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.तीन दशक से ज्यादा पुरानी होने के बावजूद, अंदाज़ अपना अपना दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाए हुए है.
सलमान की तस्वीरों पर फैंस ने लुटाया प्यार
वहीं सलमान खान की इन शर्टलेस तस्वीरों पर फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं. एक ने लिखा, ” अंदाज हमारे भाईजान का.” एक और ने लिखा, ” स्वागत तो करो भाईजान का.” वहीं एक अन्य ने लिखा, ” जलवा है भाई का.”
सलमान खान वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान को आखिरी बार एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित एक्शन ड्रामा सिकंदर में देखा गया था. फिल्म में रश्मिका मंदाना, सत्यराज, प्रतीक बब्बर, शरमन जोशी और काजल अग्रवाल सहित कई बेहतरीन कलाकार थे. काफी उम्मीदों के बावजूद, सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पाई. फैंस अब सलमान के अगले प्रोजेक्ट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Indian cricketers who are non vegetarian: एक एथलिट की डाइट में नॉनवेज खाने का भी काफी…
Last Updated:May 01, 2025, 08:38 ISTLucknow Pandit Ji Tea Stall: यूपी की राजधानी लखनऊ के…
Online Passport Applying Process: भारत में रहने वाले लोगों के लिए कई दस्तावेज जरूरी होते हैं.…
Raid 2 Movie Release Live Updates: अजय देवगन की मच अवेटेड सीक्वल रेड 2 आज सिनेमाघरों…
Last Updated:May 01, 2025, 08:24 ISTHow to Remove Spectacle Marks: रोजाना चश्मा लगाने से बहुत…
Last Updated:May 01, 2025, 08:23 ISTLPG Cylinder Price Cut: 1 मई से देशभर में कमर्शियल…