प्रभसिमरन सिंह पंजाब के तीसरे टॉप स्कोरर हैं। वे इस सीजन 9 मैचों में 292 रन बना चुके हैं।
पंजाब किंग्स के विकेटकीपर ओपनर प्रभसिमरन सिंह का मानना है कि वे अपनी टीम को 11 साल बाद IPL के प्लेऑफ में पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा, टीम का फोकस चैंपियन बनने पर है। श्रेयस अय्यर एक अनुभवी कप्तान हैं, वे निडर होकर फैसले लेते हैं।
स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम में बात करते हुए प्रभसिमरन ने पंजाब किंग्स के प्लेऑफ चांस और अपने फॉर्म पर बात की। पंजाब किंग्स 18वें सीजन में 5 जीत और एक बेनतीजा मैच से 11 पॉइंट्स लेकर पांचवें नंबर पर है। टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बचे हुए 5 में से 3 मैच जीतने होंगे। टीम बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी।
स्टोरी में पढ़िए प्रभसिमरन सिंह ने क्या कहा…
पंजाब ने मुझे बहुत सपोर्ट किया
प्रभसिमरन बोले, ‘मैं पंजाब में 7 साल से खेल रहा हूं। इस टीम ने मुझे बहुत सपोर्ट किया है। अब मेरी बारी है कि मैं उन्हें परफॉर्मेंस से फायदा पहुंचाऊं। इस सीजन हम डोमिनेट बहुत कर रहे हैं, इसलिए क्वालिफाई होने के चांस भी बहुत हैं। अगर हम टॉप-4 में पहुंचे तो फोकस पूरी तरह से चैंपियन बनकर ट्रॉफी जीतने पर रहेगा। पूरी कोशिश है कि टीम को 11 साल बाद प्लेऑफ में पहुंचाएं।’
प्रभसिमरन सिंह ने कोलकाता के खिलाफ पिछले मैच में 83 रन बनाए थे।
नहीं खेलने पर निराश होता था
प्रभसिमरन ने कहा, ‘पंजाब में शुरुआती 4 साल तो मैं खेला ही नहीं। 1-2 मैच ही खेलने को मिलते थे। नहीं खेलता था तो निराशा होती थी। जिम में फिर बहुत ज्यादा ट्रेनिंग और रनिंग करता था। सचिन सर से एक बार बात हुई, मैंने उनसे पूछा कि इस तरह की चीजों से कैसे डील करें। उन्होंने कहा, मैं ज्यादा बाहर नहीं बैठा, लेकिन ऐसी सिचुएशन में आप ये सोचें कि कितने प्लेयर्स हैं जिन्हें स्क्वॉड में भी मौका नहीं मिल रहा। अभी मौका नहीं मिला तो कोई बात नहीं, अगले मैच में चांस मिल जाएगा।’
बेस्ट क्रिकेट खेलने पर फोकस
प्रभसिमरन ने कहा, ‘प्लेऑफ को लेकर अभी कोई प्लानिंग नहीं चल रही। हमारा अगला मैच CSK से है। हम ये नहीं सोच रहे कि पॉइंट्स टेबल में उनकी पोजिशन क्या है। हम बस अपना बेस्ट क्रिकेट खेलने पर फोकस कर रहे हैं।’
प्रभसिमरन सिंह ने 2023 में पंजाब के लिए पहला IPL शतक लगाया था।
कप्तान श्रेयस कन्फ्यूज नहीं होते
प्रभसिमरन बोले, ‘हमारे कोच और कप्तान दोनों ही बहुत पॉजिटिव रहते हैं। श्रेयस के दिमाग में फैसला लेते समय कोई भी कन्फ्यूजन नहीं रहती। वे निडर होकर फैसले लेते हैं। कोलकाता के खिलाफ भी 111 रन डिफेंड करते हुए वह पॉजिटिव बातें ही रहे थे। उन्होंने टीम में नई उम्मीद और ऊर्जा भर दी है।’
———————
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
KKR को जीतना ही होगा आज का मुकाबला
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लीग स्टेज के 47 मैच खत्म हो चुके हैं। सोमवार को राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी के शतक की मदद से गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराया। इस जीत से टीम ने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा। टीम 8वें नंबर पर पहुंच गई। पूरी खबर
Last Updated:April 30, 2025, 00:00 ISTभारत और यूएस के बीच व्यापार समझौता सही दिशा में…
Mass Shooting in Sweden : स्वीडन के उप्साला शहर में मंगलवार (29 अप्रैल) को एक…
Encounter in Assam : असम के दीमा हसाओ जिले में पुलिस और सुरक्षा बलों ने…
Hindi NewsNationalPM Narendra Modi Vs Mallikarjun Kharge Rahul Gandhi | Parliament Special Sessionनई दिल्ली4 मिनट…
Last Updated:April 30, 2025, 00:07 ISTDC vs KKR IPL Turning point: सुनील नरेन और वरुण…
Image Source : AP सुनील नरेन Sunil Narine:IPL 2025 का 48वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और…