मोची सुनील कुमार, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पहलगाम आतंकी हमले के बीच बठिंडा कैंट से सेना ने पाकिस्तानी जासूस को पकड़ा है। वह सेना की खुफिया विंग की कार्रवाई में पकड़ा गया। आरोपी सुनील कुमार बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है। पुलिस ने उस पर जासूसी का केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली शुरुआती जानकारी के मुताबिक सुनील कुमार 10 साल से बठिंडा के बेअंत नगर में रह रहा था। वह बठिंडा कैंट में मोची का काम करता था। सेना की खुफिया एजेंसी ने शक के आधार पर उसके मोबाइल की जांच की तो उससे पाकिस्तान की एक महिला से संदिग्ध वॉट्सऐप चैट मिली।
यह चैटिंग 2023 की है लेकिन सेना अधिकारियों ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी एक लड़की से दोस्ती हो गई थी। जिसके बाद उक्त लड़की ने उसे पैसों का लालच दिया। पूछताछ में पता चला कि वह उक्त लड़की को बठिंडा कैंट के संबंध में जानकारी भेज रहा था। पूछताछ के बाद आरोपी को थाना कैंट पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
बठिंडा SP बोले- पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है बठिंडा SP नरिंदर सिंह ने कहा- “सोशल मीडिया पर कुछ वायरल वीडियो में यह जानकारी फैलाई जा रही है कि बठिंडा पुलिस ने एक जासूस को गिरफ्तार किया है। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि बठिंडा छावनी से सूचना मिलने के बाद सुनील कुमार नामक एक व्यक्ति, जो बिहार का निवासी है, को संदेह के आधार पर पुलिस को सौंपा गया है। मोबाइल डेटा की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में उसके जासूस होने का कोई सबूत नहीं मिला है। हमने FIR दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है।
हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं…
Last Updated:May 01, 2025, 00:16 ISTबलराज साहनी के बारे में आप कितना जानते हैं, जिनके…
Last Updated:May 01, 2025, 00:00 ISTपंजाब किंग्स से हारकर चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल से बाहर हो…
नई दिल्ली. देश के अधिकांश भागों में मई के महीने में सामान्य से अधिक और…
UK supports India against Terror Attack : जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद…
Hindi NewsNationalMay Calendar 2025 With Holidays; Chardham Yatra IPL Final | Buddha Purnimaनई दिल्ली16 मिनट…
05 शहतूत मलाई लस्सी बनाने के लिए 500 ग्राम ताजा शहतूत, 2-3 बड़े चम्मच पिसी…