पाकिस्तान में बैठे हैकर अब इंडियन आर्मी से जुड़ी कई वेबसाइट्स को हैक करने की कोशिश की है जिसमें वे सफल नहीं हो पाए हैं। पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता नजर आई है जिसके बाद पाकिस्तानी सेना हर दिन नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही है। इसके बाद अब, पाकिस्तान भारत में कई आमजनों से जुड़ीं सुलभ कल्याण और शैक्षिक वेबसाइटों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान में बैठे “आईओके हैकर” के नाम से काम करने वाले इस ग्रुप ने भारत में कई वेबसाइट्स पर साइबर अटैक की कोशिश की है और ऑनलाइन सेवाओं को बाधित करने और व्यक्तिगत जानकारी हासिल करने की कोशिश की। भारत ने समय रहते पाकिस्तान की इस घुसपैठ का पता लगाया और सचेत हो गए।
चार वेबसाइट्स को हैक करने की कोशिश
सूत्रों का कहना है कि हैकर्स ने आर्मी पब्लिक स्कूल (APS) श्रीनगर और APS रानीखेत की वेबसाइट्स को भड़काऊ प्रचार के साथ निशाना बनाया गया। APS श्रीनगर को भी इस साइबर अटैक का सामना करना पड़ा। इसी तरह आर्मी वेलफेयर हाउसिंग ऑर्गनाइजेशन (AWHO) डेटाबेस में सेंध लगाने का प्रयास भी पकड़ा गया, जबकि भारतीय वायुसेना प्लेसमेंट ऑर्गनाइजेशन पोर्टल से समझौता करने का भी प्रयास किया गया। पता चलते ही इन सभी चारों साइटों को तुरंत अपने काबू में लिया गया और कार्रवाई की गई; हालांकि इससे किसी भी स्तर पर कोई परिचालन या नेटवर्क प्रभावित नहीं हुआ।
पाकिस्तान ये खुद ही बता रहा है कि वह जब कुछ नहीं कर सकता तो हताश होकर ऐसे काम कर रहा है। भारतीय सेना अपने डिजिटल स्पेस की रक्षा करने, अपने साइबर रुख को लगातार उन्नत करने और सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण की रक्षा करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
पाकिस्तान हर दिन कर रहा सीमा पर गोलीबारी
इस बीच, भारतीय सेना ने 28-29 अप्रैल की रात को कुपवाड़ा और बारामुल्ला जिलों के साथ-साथ जम्मू और कश्मीर (जे-के) के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार पाकिस्तानी सेना की अकारण छोटे हथियारों से की गई गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दिया है। 25-26 अप्रैल की रात को पाकिस्तानी सेना द्वारा बिना उकसावे के छोटे हथियारों से की गई गोलीबारी के बाद से भारत के प्रभावी संबंधों का यह लगातार पांचवां दिन है।
इससे पहले, अधिकारियों के अनुसार, भारतीय सेना ने 27-28 अप्रैल की रात को कुपवाड़ा और पुंछ जिलों के विपरीत क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी का भी प्रभावी ढंग से जवाब दिया।
22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवाद विरोधी अभियान तेज करने के बावजूद नियंत्रण रेखा पर तनाव बना हुआ है।
(इनपुट-एएनआई)
window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });
चेन्नई1 मिनट पहलेकॉपी लिंकIPL-18 के 49वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स…
Hindi NewsJeevan mantraJyotishAaj Ka Tarot Rashifal (Horoscope Today) | Daily Tarot Rashifal Thursday (1 May…
1 घंटे पहलेलेखक: आशीष तिवारीकॉपी लिंकअजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रेड-2’ एक मई को…
Hindi NewsJeevan mantraDharmAvdheshanand Giri Maharaj Life Lesson. There Is Nothing More Valuable Than Time, Respect…
Aaj Ka Panchang 1 May 2025: पंचांग देख कर कार्य करने की परंपरा हिंदू धर्म…
स्पोर्ट्स डेस्क36 मिनट पहलेकॉपी लिंकइंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लीग स्टेज के 49 मैच…