जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के और मासूम लोगों की क्रूर तरीके से हत्या के कारण पूरे देश में गुस्सा उबाल पर है। आतंक के खिलाफ सभी लोग और राजनीतिक दल एक साथ हैं और आतंकियों और उनके आका पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस बीच अब कांग्रेस पार्टी ने मांग की है कि पहलगाम हमले को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाए जाए। कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर विशेष सत्र बुलाने की मांग की है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को भेजे पत्र में कहा- “इस समय, जब एकता और एकजुटता जरूरी है, विपक्ष का मानना है कि जल्द से जल्द संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाया जाए। यह 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर हुए क्रूर आतंकवादी हमले से निपटने के लिए हमारे सामूहिक संकल्प और इच्छाशक्ति की एक दृढ़ अभिव्यक्ति होगी।” उन्होंने कहा, “हमें आशा है कि सत्र बुलाया जाएगा।”
पीएम मोदी को भेजे पत्र में राहुल गांधी ने कहा- “पहलगाम में हुए आतंकी हमले से हर भारतीय आक्रोशित है। इस महत्वपूर्ण समय में भारत को यह दिखाना होगा कि हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एक साथ खड़े रहेंगे। विपक्ष का मानना है कि संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए, जहां जनता के प्रतिनिधि अपनी एकता और दृढ़ संकल्प दिखा सकें।” कांग्रेस नेता ने कहा, “हमारा अनुरोध है कि विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाया जाए।”
इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और कपिल सिब्बल जैसे नेता भी पहलगाम हमले को लेकर संसद के विशेष सत्र बुलाने की मांग कर चुके हैं। बता दें कि बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। हमले में मारे गए ज्यादातर लोग पर्यटक और हिंदू थे जिन्हें धर्म पूछकर मारा गया था।
ये भी पढ़ें- ओवैसी ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को बताया जोकर, पहलगाम पर की थी टिप्पणी, देखें VIDEO
window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });
Last Updated:May 01, 2025, 00:42 ISTPAK CEASEFIRE VIOLATION: भारत और पाकिस्तान के बीच 778 किलोमीटर…
Last Updated:May 01, 2025, 00:49 ISTCSK vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को…
Last Updated:May 01, 2025, 00:16 ISTबलराज साहनी के बारे में आप कितना जानते हैं, जिनके…
Last Updated:May 01, 2025, 00:00 ISTपंजाब किंग्स से हारकर चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल से बाहर हो…
नई दिल्ली. देश के अधिकांश भागों में मई के महीने में सामान्य से अधिक और…
UK supports India against Terror Attack : जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद…