हाइलाइट्स
नई दिल्ली. आईपीएल में टी-20 का रोमांच अब अपने चरम की तरफ बढ़ रहा है और 25 मई को फाइनल के बाद अगर आपको लग रहा है कि फटाफट क्रिकेट की खुमारी कम होने लगेगी तो ऐसा बिल्कुल नहीं होगा क्योंकि जैसे ही भारतीय सितारे आईपीएल से फ्री होंगे एक और बड़ी लीग उनका इंतजार कर रहीं होगी. टी20 मुंबई लीग की छह साल के अंतराल के बाद वापसी हो रही है. इसके तीसरे सत्र का आयोजन 26 मई से आठ जून तक वानखेड़े स्टेडियम में होगा.
इस लीग के लिए आईकॉन प्लेयर्स का ऐसान कर दिया गया है. टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे सहित देश के लिए खेल चुके आठ खिलाड़ियों को अपनी बहुप्रतीक्षित टी20 मुंबई लीग 2025 के लिए मंगलवार को घोषित आइकन खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया है.
मुंबई प्रीमियर लीग के आइकॉन खिलाड़ी
क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले मुंबई शहर में होने वाली इस लीग का फैंस सालों से इंतजार कर रहे है. इसीलिए इस टूर्नामेंट के लिए वो तारीख चुनी गई जिसमें मुंबई के तमाम बड़े चेहरे उपलब्ध हों. सूर्यकुमार, रहाणे और अय्यर के अलावा आइकन खिलाड़ियों में सरफराज खान, शारदुल ठाकुर, पृथ्वी साव, शिवम दुबे और तुषार देशपांडे को आईकॉन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया है. एमसीए के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने कहा, कि उनको आठ ऐसे आइकन खिलाड़ियों की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है जिन्होंने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मंच पर मुंबई का गौरव बढ़ाया है. वे मुंबई क्रिकेट की भावना, विरासत और उत्कृष्टता का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने कहा, उनकी उपस्थिति न केवल उभरती प्रतिभाओं को प्रेरित और मार्गदर्शन करेगी, बल्कि उनके लिए सीखने का एक शानदार अवसर भी प्रदान करेगी.
मुंबई प्रीमियर लीग में कितनी टीम ?
2025 में दोबारा शुरु होने वाली मुंबई टी20 लीग में आठ फ्रेंचाइजी टीमें भाग लेगी. प्रत्येक फ्रेंचाइजी को अपनी टीम में एक आइकन खिलाड़ी चुनने की अनुमति होगी, जिससे टीमों को अनुभव और स्टार पावर दोनों मिलेंगे. एमसीए जल्द ही नीलामी की तारीख की घोषणा करेगा. इस टूर्नामेंट में सिर्फ मुंबई क्रिकेट संघ से जुड़े खिलाड़ी ही हिस्सा ले पाएंगे. मुंबई की युवा प्रतिभाओं के लिए ये टूर्नामेंट एक बड़ा प्लेटफॉर्म साबित होगा इस उम्मीद मुंबई के तमाम सीनियर खिलाड़ी कर रहे है.
नई दिल्ली/श्रीनगर10 मिनट पहलेकॉपी लिंकमुनीर अहमद और मीनल खान की शादी मई 2024 में हुई…
1/7: आप पानी के जरिये घर में मौजूद चाय की पत्ती में मिलावट का पता…
Last Updated:May 03, 2025, 20:33 ISTMango variety: आपने दुनिया के सबसे खूबसूरत और मीठे आम…
19 मिनट पहलेकॉपी लिंकसिंगर सोनू निगम पर कन्नड़ समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के…
Virat Kohli Sixes: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में विराट…
<p style="text-align: justify;">अगर आप आने वाले दिनों में लुफ्थांसा, ब्रिटिश एयरवेज, SWISS या ITA एयरवेज…