Pahalgam Terror Attack: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं. इससे पाकिस्तान खौफ में है. उसने हाल ही में रूस और तुर्किए समेत कई देशों से बात की. भारत ने पहलगाम हमले के बाद आईएनएस विक्रांत को भी समंदर में उतार दिया है. आईएनएस विक्रांत एयरक्राफ्ट कैरियर है, जो कि पाकिस्तान के लिए घातक साबित हो सकता है. भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल मोहन भंडारी ने पाक से युद्ध के मामले पर प्रतिक्रिया दी है.
लेफ्टिनेंट जनरल मोहन भंडारी ने एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए कहा, ”पाकिस्तान की हालत बहुत खराब है. उनकी सेना में गुटबंदी है. अगर पाकिस्तान ने युद्ध शुरू किया तो वह 7 से 10 दिन में खत्म हो जाएगा.” पाकिस्तान कई तरह की दिक्कतों से जूझ रहा है. उसका अफगानिस्तान से भी मसला चल रहा है. वह भारत के साथ सीधे तौर पर युद्ध नहीं कर सकता है. इसकी संभावना बहुत ही कम है.
युद्ध के लिए पाकिस्तान के पास नहीं है तेल –
लेफ्टिनेंट जनरल भंडारी ने बताया कि अगर पाकिस्तान युद्ध की बात नहीं सोच सकता है. उसके लिए सबसे बड़ी चुनौती तेल और लूब्रिकेंट होगा. पाकिस्तान के पास टैंक चलाने के लिए ज्यादा तेल नहीं है. अगर भारतीय सेना अरब सागर का रास्ता ब्लॉग करती है तो पाकिस्तान की दिक्कत और ज्यादा बढ़ जाएगी. उसे तेल मिलना बंद हो जाएगा. ऐसे में आईएनएस विक्रांत बड़ी भूमिका निभा सकता है.
पाकिस्तान ने बंद किया एयरस्पेस तो भारत ने भी दिया करारा जवाब –
पाकिस्तान ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के लिए एयरस्पेस बंद कर दिया. अब भारत भी उसके लिए अपना एयरस्पेस बंद कर सकता है. पाकिस्तान को एयरस्पेस बंद होने से काफी नुकसान होगा. उसने भारत के लिए एयरस्पेस बंद किया है, इससे भी नुकसान है. पाक अपने एयरस्पेस के इस्तेमाल के लिए पैसा लेता है. लेकिन अब भारतीय फ्लाइट्स उसे बायपास कर रही हैं.
यह भी पढ़ें : मिल गया पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा सबूत! पहलगाम हमले का आतंकी हाशिम मूसा निकला पाक फोर्स का पूर्व कमांडर
भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच निवेशकों की नजरें इन दिनों डिफेंस सेक्टर पर टिकी हैं. पहलगाम…
केरल क्रिकेट संघ ने अपने खिलाफ कथित तौर पर झूठे और अपमानजनक टिप्पणी को लेकर…
Last Updated:May 02, 2025, 17:46 ISTSmall Savings Schemes Vs Bank FDs: फिक्स्ड डिपॉजिट आमतौर पर…
Amitabh Bachchan Shashi Kapoor Deewaar Trivia: 'दीवार' 1975 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों…
Hindi NewsCareerMaharashtra PSC Recruits 3,511 Posts; 40 Vacancies In DRDO; West Bengal Board 10th Result…
Ready-to-drink tea: जय की कंपनी Cup Ji ने झटपट बनने वाली चाय का आविष्कार किया…