हाइलाइट्स
वाराणसी: अक्षय तृतीया के महापर्व से पहले सर्राफा बाजार से अच्छी खबर सामने आई है. यूपी के वाराणसी में 29 अप्रैल को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोने-चांदी के भाव में कमी देखने को मिली है. मंगलवार को सोना 760 रुपए प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ है. वहीं, बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में आज 1500 रुपए प्रति किलो की कमी आई है. बता दें कि सोने-चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती हैं.
वाराणसी सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 760 रुपए लुढ़कर 97670 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले 28 अप्रैल को इसका भाव 98340 रुपए था. बात 22 कैरेट सोने की करें तो आज उसका भाव 650 रुपए गिरकर 89550 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं, 28 अप्रैल को इसका भाव 90200 रुपए था.
ये है 18 कैरेट का भाव
इन सब के अलावा बात 18 कैरेट सोने की कीमत की करें तो मंगलवार को बाजार में उसकी कीमत 540 रुपए टूटकर 73260 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. बता दें कि सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए. सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है. बता दें कि सोना खरीदते समय हॉलमार्क भी जरूर देखना चाहिए.
चांदी के भाव में बड़ी कमी
सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो मंगलवार को उसकी कीमत में बड़ी कमी आई है. बाजार में चांदी का भाव 1500 रुपए गिरकर 1,00,500 रुपए प्रति किलो हो गया. इसके पहले इसकी कीमत 1,02,000 रुपए थी.
जारी रहेगा उतार चढ़ाव
वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक विजय तिवारी ने बताया कि सोने की कीमत में लगातार उतार चढ़ाव एक दौर बना हुआ है. फिलहाल आगे भी यह स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी.
Food, इन दिनों आम का मौसम चल रहा है. आपको हर कहीं आम बड़ी आसानी…
Last Updated:April 30, 2025, 10:31 ISTमहेश भट्ट ने परवीन बाबी संग अपने अफेयर और ब्रेकअप…
5 मिनट पहलेकॉपी लिंकसिंगर नेहा कक्कड़ मेलबर्न के एक कॉन्सर्ट के चलते विवादों से घिरी…
Rohit Sharma 38th Birthday Celebration with Wife Ritika Sajdeh: रोहित शर्मा आज 30 अप्रैल को…
इस्लामाबाद10 मिनट पहलेकॉपी लिंकपाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार देश के उप-प्रधानमंत्री भी हैं। (फाइल…
Pahalgam Terror Attack : भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है.…