फरीदाबाद: क्या आपने कभी कल्पना की है कि आपके घर में जो शख्स दूध बेचने के लिए आता है, वो कितना अमीर हो सकता है? आम तौर पर आपने देखा होगा कि अगर किसी दूध बेचने वाले शख्स की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी होती है तो वह बुलेट पर दूध बेचने के लिए आपके दरवाजे पर आता है। लेकिन अगर कोई शख्स 50 लाख रुपए की लक्जरी कार AUDI से आपके दरवाजे पर दूध बेचने के लिए आए तो आप क्या करेंगे? निश्चित तौर पर ये बात आपको हैरान जरूर करेगी।
हरियाणा के फरीदाबाद में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां 33 साल के अमित भड़ाना, 50 लाख रुपए की ऑडी कार से लोगों के घरों में जाकर दूध की सप्लाई कर रहे हैं। अमित रोजाना करीब 120 लीटर दूध, फरीदाबाद की कॉलोनियों के घरों में पहुंचाते हैं, जिसके लिए उन्हें करीब 60 किलोमीटर तक गाड़ी चलानी पड़ती है।
अमित का कहना है कि महंगी गाड़ियां चलाना उसका पैशन (जुनून) है। इसके लिए उसने बैंक की नौकरी भी छोड़ दी। अमित फरीदाबाद के मोहताबाद गांव के रहने वाले हैं। ऑडी से पहले वह 8 लाख रुपए की हार्ले डेविडसन बाइक पर दूध पहुंचाते थे। ऑडी कार उन्होंने कुछ समय पहले ही खरीदी है।
अमित ने बताया कि उन्होंने 3 दिन पहले ही ऑडी A3 कैब्रियोलेट गाड़ी खरीदी है। इसके बाद से वह इसी से फरीदाबाद की कॉलोनियों में दूध की सप्लाई कर रहे हैं। इससे पहले वह हार्ले डेविडसन-750 बाइक से दूध की सप्लाई करते थे। अमित का कहना है कि बाइक से दूध ले जाना मुश्किल हो रहा था, क्योंकि गर्मी बढ़ रही है। इसलिए, यह लग्जरी गाड़ी खरीदी। इसमें खुलने और बंद होने वाली छत है, जिसे मौसम के हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है।
बैंक की नौकरी छोड़ दूध बेचना शुरू करने वाले अमित ने बताया है कि कोरोना काल तक वह बैंक में जॉब करते थे। उन्होंने बीकॉम तक पढ़ाई की है। 7 साल उन्होंने HDFC बैंक में काम किया। इसके बाद जब कोरोना काल शुरू हुआ तो उन्होंने बैंक जाना बंद कर दिया। इसी दौरान उन्होंने दूध की सप्लाई में अपने भाई का हाथ बंटाना शुरू किया।
अमित कहते हैं कि इस काम में मुझे मजा आना लगा था। इसलिए, मैंने साल 2021 में बैंक की नौकरी छोड़ दी। उस समय मैं बैंक में मैनेजर था। उसे छोड़कर मैंने भाई के साथ फुल टाइम दूध की सप्लाई का काम शुरू कर दिया। पहले भाई अकेला सप्लाई करता था। अब मैं रोजाना अकेले 120 लीटर दूध की सप्लाई करता हूं। बाड़े में 32 गायें और 6 भैंसें हैं।
अमित के पिता आर्मी से रिटायर्ड हैं और मां गृहिणी हैं। अमित के पिता गांव में खेतीबाड़ी संभालते हैं और मां विजनवती घर संभालती हैं। (इनपुट: सुनील कुमार)
window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });
Last Updated:May 03, 2025, 08:46 ISTPolice Complaint Filed Against Sonu Nigam: पॉपुलर सिंगर सोनू निगम…
Last Updated:May 03, 2025, 08:45 ISTIndia-Pakistan War Update: भारत-पाकिस्तान के बीच पहलगाम अटैक के बाद…
Last Updated:May 03, 2025, 08:31 ISTRampur Famous Street Food: रामपुर में यूं तो कई स्ट्रीट…
Last Updated:May 03, 2025, 08:30 ISTKavya Maran Net Worth: सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन…
India Pakistan Tension: पाकिस्तान ने शुक्रवार (02 अप्रैल) को कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के…
अनिल कपूर की मां का हुआ निधन, सुहाना-अनन्या से लेकर रानी तक श्रद्धांजली देने पहुंचे…