हाइलाइट्स
नई दिल्ली. करीना कपूर खान की एक फोटो की वजह से सोशल मीडिया पर जुबानी जंग छिड़ गई है. एक्ट्रेस को फिलहाल जमकर ट्रोल किया जा रहा है. पाकिस्तानी डिजाइनर फराज मनन संग वायरल हो रही उनकी फोटो इस सारे मामले की जड़ है. एक्ट्रेस की इस फोटो को लेकर यूजर्स उन्हें खूब खरी खोटी सुना रहे हैं.
पहलगाम हिंदू नरसंहार के 5 दिन बाद एक फोटो के सामने आते ही यूजर का गुस्सा सातवें आसमान पर हैं. लेकिन इस बार लोगों का ये गुस्सा बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस कपूर खानदान की लाडली करीना कपूर पर फूटा है. लोग उन्हें गद्दार बता रहे हैं. कुछ लोग तो ये भी कह रहे हैं कि करीना तुम पर लानत है और इसके लिए तुम्हें शर्म आनी चाहिए.
निशाने पर आईं करीना कपूर
पहलगाम में हमले के उस बुरे मंजर को लोग अभी भूले भी नहीं थे कि वहीं करीना कपूर खान ने कुछ ऐसा कर दिया है कि लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. लोगों ने करीना को निशाने पर ले लिया है. कई लोग तो उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद जहां देश में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया और फवाद खान की ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज पर भी रोक लगा दी है वहीं करीना एक पाकिस्तानी डिजाइनर के साथ पोज देती नजर आ रहे है और लोग उन्हें फटकार लगा रहे हैं.
पहले भी साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस
पहलगाम हिंदू नरसंहार के पांच दिन बाद ही पाकिस्तानी डिजाइनर और दोस्त फराज मनन संग करीना कपूर नजर आईं. 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसारन घाटी में कुछ आतंकियों ने टूरिस्टों पर गोलियां बरसा दी थीं, जिनमें 28 लोग मारे गए थे, कुछ घायल हो गए थे. खुद करीना ने भी पहलगाम शहीदों के लिए पोस्ट किया था पोस्ट, अब वह पाकिस्तानी डिजाइनर संग नजर आई तो पहलगाम हमले के ताजा जख्म पर करीना की इन तस्वीरों ने नमक छिड़कने का काम किया और लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. करीना जब दुबई जा रही थीं, इससे पहले वह एक ब्रांड के इवेंट के लिए संयुक्त अरब अमीरात में थीं, लेकिन फराज मनन से मुलाकात के बाद तो बवाल कट गया. इससे पहले भी वह फराज मनन के साथ काम कर चुकी है.
क्या जिम्मेदारी सिर्फ सेना की है…
सोशल मीडिया पर लोग करीना को खरी खोटी सुना रहे हैं. कोई उन्हें ‘गद्दार’ कह रहा है तो कोई उन्हें लानत भेज रहा है. इस फोटो को फराज मनन ने अपवने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है, एक यूजर ने X पर लिखा, ‘जहां भारत पाकिस्तान के साथ बुरे वक्त को लेकर उलझा हुआ है, युद्ध की संभावना है, वहीं करीना दुबई में पाकिस्तानी डिजाइनर फराज मनन संग फोटो लेने में बिजी हैं. क्या देश के लिए बलिदान देने की जिम्मेदारी सिर्फ सेना की है? एक्टिंग की दुनिया से जुड़े लोगों का क्या देश के प्रति कोई कर्तव्य नहीं है?’
कपूर परिवार के नाम पर धब्बा है करीना
इतना ही नहीं भड़के हुए एक यूजर ने तो ये तक लिखा, ‘ये पागल हैं. इसके लिए देश मायने नहीं रखता, सिर्फ शोहरत ही इनके लिए सबसे पहले है. दूसरे ने लिखा, ‘कपूर फैमिली हमेशा से गद्दार रही है.’, किसी ने लिखा, ‘इस बायकॉट करोट, ‘एक अन्य ने लिखा, ‘और इनसे उम्मीद भी क्या की जा सकती है?’ किसी अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये कपूर परिवार के नाम पर धब्बा है.’
Hindi NewsNationalIndia Pakistan War Action LIVE Photos Video Updates; Kashmir Pahalgam Attack | PM Modi…
गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर के नखास चौक के पास जिला अस्पताल वाली रोड पर एक…
30 मिनट पहलेकॉपी लिंकसर्वे में शामिल अमेरिकियों ने कहा- ट्रम्प पर लगाम नहीं लगाई तो…
5 मिनट पहलेकॉपी लिंकएक्ट्रेस नुसरत भरुचा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी फिल्म…
Hindi NewsSportsCricketPunjab Won Both Their Previous Matches At Chepauk; CSK Lead By One Win In…
Hindi NewsJeevan mantraJyotishAaj Ka Tarot Rashifal (Horoscope Today) | Daily Tarot Rashifal Wednesday (30 April…